वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आम आदमी पार्टी के छात्र नेता नीट और जेईई की परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री की सद्बुद्धि के लिए हवन भी किया. लेकिन इस दौरान आम आदमी पार्टी के छात्र इकाई के नेता हवन की मर्यादा को ही भूल गए. फोटो खिंचवाने के चक्कर में जूता पहनकर ही हवन करने लगे. इस मामले में जब ईटीवी के संवाददाता ने उनसे सवाल पूछा तो नेताजी के पास कोई जवाब ही नहीं था.
वहीं आप नेता कुलदीप क्रांतिकारी का कहना था कि नीट और जेईई परीक्षा को सरकार तत्काल निरस्त करे. क्योंकि लगभग 25 लाख विद्यार्थी इसमें सम्मिलित होंगे अगर कोई भी विद्यार्थी वैश्विक महामारी की चपेट में आ गया, तो उनका पूरा परिवार आ जाएगा. ऐसे में यह महामारी भयानक रूप ले लेगी. इसलिए आज हम लोगों ने यहां पर हवन किया. ताकि भगवान शिक्षा मंत्री और राज्य सरकार को सद्बुद्धि दें. वहीं जूता पहनकर हवन करने के सवाल पर नेता जी इधर-उधर ताकते नजर आए.