ETV Bharat / state

जनता की रक्षा करने वाले ही बने भक्षक, कैसे मिलेगा लोगों को न्याय : संजय सिंह

वाराणसी में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर ललितपुर और प्रयागराज में लोगों की हत्या कर दी जाती है और पुलिस-प्रशासन चुपचाप बैठा है. शनिवार को आम आदमी पार्टी इन घटनाओं के खिलाफ हल्ला बोल करेगी.

जनता की रक्षा करने वाले ही बने भक्षक
जनता की रक्षा करने वाले ही बने भक्षक
author img

By

Published : May 6, 2022, 5:18 PM IST

वाराणसी : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. सांसद ने ललितपुर और प्रयागराज में हुई हत्याओं पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी प्रदेशभर के मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी.

जनता की रक्षा करने वाले ही बने भक्षक

सांसद संजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए चंदौली प्रकरण पर कहा कि चंदौली के अंदर पुलिस दबिश के लिए जाती है और उसके बाद युवती निशा यादव की हत्या कर दी जाती है. इतना ही नहीं, मृतका के परिजनों को बाद में बर्बरतापूर्वक पीटा जाता है. यह कहां का इंसाफ है. संजय सिंह ने बताया कि कल उन्होंने प्रयागराज में दो परिवारों से मुलाकात की. उसमें से राहुल तिवारी के पूरे परिवार को साफ कर दिया गया. एक ही हफ्ते में सुनील यादव के पूरे परिवार की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस-प्रशासन चुपचाप बैठा रहा. इससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी लचर होती जा रही है.

यह भी पढ़ें: ईडी की जांच के बीच LDA के पूर्व उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के खिलाफ घोटाले का खुलासा, जानें पूरा मामला

सांसद संजय सिंह ने पत्रकारों के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर चलाकर वाहवाही जरूर लूट सकते हैं लेकिन अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की जा सकती. प्रदेश की पुलिस ही जब खुद अपराध कर रही हो तो कौन रक्षा करेगा. जनता और लोगों को न्याय कैसे मिलेगा. सांसद ने आगे कहा कि इसलिए आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में हो रही ऐसी घटना के खिलाफ मोर्चा खोला है. कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ शनिवार को आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरेगी. संजय सिंह की सरकार से मांग है कि दोनों मामलों में दोषी पुलिसकर्मियों की हाईकोर्ट से मॉनीटर्ड सीबीआई टीम जांच करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. सांसद ने ललितपुर और प्रयागराज में हुई हत्याओं पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी प्रदेशभर के मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी.

जनता की रक्षा करने वाले ही बने भक्षक

सांसद संजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए चंदौली प्रकरण पर कहा कि चंदौली के अंदर पुलिस दबिश के लिए जाती है और उसके बाद युवती निशा यादव की हत्या कर दी जाती है. इतना ही नहीं, मृतका के परिजनों को बाद में बर्बरतापूर्वक पीटा जाता है. यह कहां का इंसाफ है. संजय सिंह ने बताया कि कल उन्होंने प्रयागराज में दो परिवारों से मुलाकात की. उसमें से राहुल तिवारी के पूरे परिवार को साफ कर दिया गया. एक ही हफ्ते में सुनील यादव के पूरे परिवार की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस-प्रशासन चुपचाप बैठा रहा. इससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी लचर होती जा रही है.

यह भी पढ़ें: ईडी की जांच के बीच LDA के पूर्व उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के खिलाफ घोटाले का खुलासा, जानें पूरा मामला

सांसद संजय सिंह ने पत्रकारों के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर चलाकर वाहवाही जरूर लूट सकते हैं लेकिन अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की जा सकती. प्रदेश की पुलिस ही जब खुद अपराध कर रही हो तो कौन रक्षा करेगा. जनता और लोगों को न्याय कैसे मिलेगा. सांसद ने आगे कहा कि इसलिए आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में हो रही ऐसी घटना के खिलाफ मोर्चा खोला है. कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ शनिवार को आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरेगी. संजय सिंह की सरकार से मांग है कि दोनों मामलों में दोषी पुलिसकर्मियों की हाईकोर्ट से मॉनीटर्ड सीबीआई टीम जांच करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.