वाराणसीः उत्तर प्रदेश सरकार भले ही प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त बता रही है लेकिन आए दिन हो रहे वारदात से जनता में भय का माहौल है. गुरुवार रात लंका थाना अंतर्गत इंदिरा नगर कॉलोनी में लूट की नीयत से घर में घुसे बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर जांच में जुट गए.
लंका थाना क्षेत्र के इंदिरानगर कॉलोनी में गुरुवार रात बदमाशों ने लूट के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. घरवालों का आरोप है कि देर रात घर में घुसे बदमाशों ने 40 हजार नकदी के साथ लगभग 3 लाख रुपये के सामान लूट लिये. विरोध करने पर विशाल दुबे (26 वर्ष) की हत्या कर दी. विशाल दुबे अपने परिवार के साथ इस मकान में किराए पर रहता था. हत्या की सूचना मिलते ही वाराणसी के कप्तान सहित एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तफ्तीश की. इसके साथ ही लोगों से पूछताछ भी की गयी.
एसएसपी डॉ. अमित पाठक ने बताया कि लंका थाना क्षेत्र के चितईपुर एरिया में एक रेसिडेंशियल कॉलोनी में घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की हत्या हुई है. उसके घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. मांमले की जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड के साथ हमारी फॉरेंसिक टीम लगी है. हत्या कैसे की गई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अवगत करा दिया जाएगा. हमारी टीम जांच कर रही है.