वाराणसी: ज्ञानवापी मामले (gyanvapi masjid case) को लेकर काशी में धर्म परिषद की बैठक हुई. इस बैठक में विभिन्न मठ से मठाधीश, संत, महात्मा, सामाजिक कार्यकर्ता और इतिहासकार शामिल हुए हैं. बैठक में कुल 22 प्रस्ताव पारित हुए हैं. बता दें कि धर्म परिषद की बैठक में पातालपुरी मठ के महंत स्वामी बालकदास, अवध बिहारी महाराज, विजय राम महाराज, ईश्वर दास महाराज समेत दर्जनों काशी के संत मौजूद रहे.
ज्ञानवापी विवाद: काशी में धर्म परिषद की बैठक में 22 प्रस्ताव पारित - gyanvapi masjid case
ज्ञानवापी मामले (gyanvapi masjid case) को लेकर काशी में धर्म परिषद की बैठक हुई. इस बैठक में कुल 22 प्रस्ताव पारित हुए हैं.
![ज्ञानवापी विवाद: काशी में धर्म परिषद की बैठक में 22 प्रस्ताव पारित etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15460509-thumbnail-3x2-image.jpg?imwidth=3840)
धर्म परिषद की बैठक में शामिल संत समेत सामाजिक कार्यकर्ता और इतिहासकार
वाराणसी: ज्ञानवापी मामले (gyanvapi masjid case) को लेकर काशी में धर्म परिषद की बैठक हुई. इस बैठक में विभिन्न मठ से मठाधीश, संत, महात्मा, सामाजिक कार्यकर्ता और इतिहासकार शामिल हुए हैं. बैठक में कुल 22 प्रस्ताव पारित हुए हैं. बता दें कि धर्म परिषद की बैठक में पातालपुरी मठ के महंत स्वामी बालकदास, अवध बिहारी महाराज, विजय राम महाराज, ईश्वर दास महाराज समेत दर्जनों काशी के संत मौजूद रहे.