वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग की शोध छात्रा प्रशस्ति सिंह को आईआरआईएस कॉन्फ्रेंस के लिए आमंत्रित किया गया है. ये कॉन्फ्रेंस 11 से 13 जून तक जर्मनी के इंडो जर्मन साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर द्वारा आयोजित किया गया है प्रशस्ति सिंह वहां पर अपना शोध पत्र पढे़ंगी.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में प्रशस्ति ने बताया ...
- भारत से तीन लोग जर्मनी जा रहे हैं जिसमें उसके प्रोफेसर और एक जूनियर छात्रा भी शामिल है.
- लगभग 13 से 14 साल पहले उसके दादा ने भी जर्मनी में कबीर और हिंदी साहित्य पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया था.
- दादा जी ने जिस देश में व्याख्यान प्रस्तुत किया था वहां जाना मेरा सौभाग्य है.
बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि हम भारत के हैं और हम जर्मनी में जाकर भारत और अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे. आज से लगभग 13 से 14 साल पहले मेरे दादा जी सुखदेव सुखदेव सिंह ने भी जर्मनी में कबीर और हिंदी साहित्य पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया था. मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि मेरे दादा जी ने जिस देश में व्याख्यान प्रस्तुत किया था वहां मुझे जाने का मौका मिला है.
प्रशस्ति सिंह, शोध छात्रा, कंप्यूटर साइंस विभाग