ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में 81 गांव अतिसंवेदनशील, प्रशासन ने जारी की सूची - पंचायत चुनाव में 81 गांव अतिसंवेदनशील

वाराणसी जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जिलेवार गांवों को उनकी स्थिति के अनुसार चिन्हित किया जा रहा है. पंचायत चुनावों में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले 81 गांवों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. वहीं 'बी' और 'सी' श्रेणी के गांव भी सूची में शामिल किए गए हैं.

'बी' और 'सी' श्रेणी के गांव भी सूची में शामिल
'बी' और 'सी' श्रेणी के गांव भी सूची में शामिल
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 1:25 PM IST

वाराणसी : जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जिलेवार गांवों को उनकी स्थिति के अनुसार चिन्हित किया जा रहा है. पंचायत चुनावों में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले 81 गांवों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. इसके लिए राजातालाब तहसील प्रशासन ने सूची तैयार की है. पूर्व में आधारित घटनाओं के आधार पर अतिसंवेदनशील गांवों के अलावा अन्य गांवों के लिए भी श्रेणियां निर्धारित की गयी हैं.

थानावार जारी हुई सूची

'बी' और 'सी' श्रेणी के गांव भी सूची में शामिल
'बी' और 'सी' श्रेणी के गांव भी सूची में शामिल

राजातालाब तहसील प्रशासन के द्वारा जिन गांवों को ए (अतिसंवेदनशील) श्रेणी में रखा गया है उनमें मिर्जामुराद के 6 गांव, जंसा के 12 गांव, कपसेठी के 27 गांव, लोहता के 13 गांव और रोहनिया के 23 गांव शामिल हैं. इन गांवों का चयन पूर्व में हुए पंचायत चुनावों में हुई घटनाओं के आधार पर किया गया है. इन गांवों में पंचायत चुनावों के दौरान शांतिभंग की अधिकत्तर घटनाएं घटित होती हैं, इसलिए इन गांवों में चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए जाएंगे.

'बी' और 'सी' श्रेणी के गांव भी सूची में शामिल

अतिसंवेदनशील गांवों के अलावा भी कुछ गांवों को संवेदनशील श्रेणी में शामिल किया गया है. इनमें मिर्जामुराद के 11 गांव 'बी' श्रेणी और 57 गांव 'सी' श्रेणी में शामिल हैं. जंसा में 7 'बी' और 42 गांव 'सी' श्रेणी में रखे गए हैं. इसी प्रकार कपसेठी के 27 गांव 'बी' और 1 गांव 'सी' श्रेणी में है, जबकि लोहता में 4 'बी' श्रेणी में और 19 गांव 'सी' श्रेणी में हैं. रोहनिया के 37 गांव 'बी' श्रेणी और 39 गांव 'सी' श्रेणी में शामिल हैं.

वाराणसी : जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जिलेवार गांवों को उनकी स्थिति के अनुसार चिन्हित किया जा रहा है. पंचायत चुनावों में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले 81 गांवों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. इसके लिए राजातालाब तहसील प्रशासन ने सूची तैयार की है. पूर्व में आधारित घटनाओं के आधार पर अतिसंवेदनशील गांवों के अलावा अन्य गांवों के लिए भी श्रेणियां निर्धारित की गयी हैं.

थानावार जारी हुई सूची

'बी' और 'सी' श्रेणी के गांव भी सूची में शामिल
'बी' और 'सी' श्रेणी के गांव भी सूची में शामिल

राजातालाब तहसील प्रशासन के द्वारा जिन गांवों को ए (अतिसंवेदनशील) श्रेणी में रखा गया है उनमें मिर्जामुराद के 6 गांव, जंसा के 12 गांव, कपसेठी के 27 गांव, लोहता के 13 गांव और रोहनिया के 23 गांव शामिल हैं. इन गांवों का चयन पूर्व में हुए पंचायत चुनावों में हुई घटनाओं के आधार पर किया गया है. इन गांवों में पंचायत चुनावों के दौरान शांतिभंग की अधिकत्तर घटनाएं घटित होती हैं, इसलिए इन गांवों में चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए जाएंगे.

'बी' और 'सी' श्रेणी के गांव भी सूची में शामिल

अतिसंवेदनशील गांवों के अलावा भी कुछ गांवों को संवेदनशील श्रेणी में शामिल किया गया है. इनमें मिर्जामुराद के 11 गांव 'बी' श्रेणी और 57 गांव 'सी' श्रेणी में शामिल हैं. जंसा में 7 'बी' और 42 गांव 'सी' श्रेणी में रखे गए हैं. इसी प्रकार कपसेठी के 27 गांव 'बी' और 1 गांव 'सी' श्रेणी में है, जबकि लोहता में 4 'बी' श्रेणी में और 19 गांव 'सी' श्रेणी में हैं. रोहनिया के 37 गांव 'बी' श्रेणी और 39 गांव 'सी' श्रेणी में शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.