वाराणसी: भगवान शिव की नगरी काशी रविवार को संत शिरोमणि रविदास की जय-जयकार से गूंज उठा. जिले के सीर गोवर्धनपुर में लगभग पांच लाख की संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेका. वहीं श्रद्धालुओं ने विश्व शांति की कामना भी की.
प्रियंका गांधी पहुंचीं वाराणसी
काशी में पंजाब के साथ-साथ एक समृद्ध भारत का भी नजारा देखने को मिला है. यहां संत रविदास के दर पर मत्था टेकने पहुंचे लोग देश में सुख शांति के लिए दुआ मांग रहे हैं. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल संत रविदास के दर पर आए थे. इस बार अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और चंद्रशेखर रावण भी दर्शन करने पहुंचे हैं.
श्रद्धालु हरिजन्द्र कुमार ने बताया कि हम 3 वर्ष बाद यहां आए हैं. यहां आने से बहुत शांति मिलती है और बाबा के दर पर मत्था टेकने से सुख समृद्धि होती है. हमारे महाराज जी का मानना है कि हम सब एक हैं. आज हमने उनके दर पर लंगर का स्वाद भी चखा है.
इसे भी पढे़ं :- आज वाराणसी पहुंचेंगी प्रियंका गांधी, टेकेंगी रविदास मंदिर में मत्था