वाराणसी: देश में सरकार बनाने के लिए लोकसभा चुनावों का आज समापन हो गया. सात चरणों के मतदान के आज अंतिम चरण में देश की सबसे महत्वपूर्ण और हॉट सीट वाराणसी में भी मतदान हुआ. प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक लगभग 58.5% मतदान वाराणसी में हुआ है जबकि 2014 में 58.35% मतदान वाराणसी में हुआ था. शाम 6:00 बजे मतदान खत्म होने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य प्रत्याशियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो चुकी है और 23 मई को मतगणना के साथ इनके भविष्य का फैसला होगा.
- वाराणसी में सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक मतदान चला.
- भीषण गर्मी के बाद भी अलग-अलग फेज में मतदान प्रतिशत अच्छा बना रहा.
- एक तरफ सुबह 9:00 बजे तक जहां 11.1% मतदान वाराणसी में हुआ था, वही 11:00 बजे तक यह प्रतिशत 25% से ज्यादा हो गया.
- 1:00 बजे दोपहर तक 36% और 3:00 बजे दोपहर तक 46.2% के बाद शाम 5:00 बजे मतदान का प्रतिशत 54 फ़ीसदी रिकॉर्ड किया गया था.
- 6:00 बजे मतदान खत्म होने के बाद इसके लगभग 58.05% होने की बात प्रशासन कर रहा है.
- इन सबके बीच जिन जिन मतदान स्थलों पर मतदान हुआ, वहां पर शाम 6:00 बजे ही सभी ईवीएम मशीनों वीवीपैट को सील करने की कार्यवाही तेजी से करते हुए पोलिंग पार्टियां इसे लेकर रवाना हो गईं.
- इनको पहाड़िया मंडी में जमा करवाया गया, जहां 23 मई को मतगणना संपन्न होगी.
कड़ी सुरक्षा के बीच वीवीपैट
पहाड़िया मंडी में भारी सुरक्षा के बीच में मशीनों को रखा जा रहा है ताकि कहीं से कोई छेड़छाड़ न की जा सके. फिलहाल वाराणसी अपने पिछले रिकॉर्ड को तो नहीं तोड़ पाया लेकिन लोगों में उत्साह जबरदस्त देखने को मिला. भीषण गर्मी के बाद भी लोग अपने घरों से बाहर निकले और इस महापर्व में सभी ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने की पूरी कोशिश भी की.