वाराणसी: देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इसी क्रम में वाराणसी जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को सुबह 11 बजे तक जिले में कोरोना के 51 नए मामले सामने आए हैं. अब तक जिले में कोरोना के 1169 मरीज पाए गए हैं. वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 625 है, जबकि 513 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं कोरोना से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना की चपेट में आए सुरक्षाकर्मी
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले दिनों कुछ कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे. वहीं जूनियर डॉक्टरों के बाद अब यहां तैनात सुरक्षाकर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. बीएचयू गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले के कोतवाली थाना में 30 पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.
इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के तहत यहां पर कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया है. पूर्वांचल सहित अगल-बगल के जिलों के भी कोविड टेस्ट यहां पर किए जाते हैं. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय है. समय-समय पर एनडीआरएफ की टीम विश्वविद्यालय परिषद को सैनिटाइज करती रहती है.