वाराणसीः जिले के चर्चित बैंक मैनेजर से लूट और हत्या मामले में गुरुवार को 50 हजार इनामी आरोपी धीरेंद्र सिंह को फूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के 4 लाख 50 हजार रुपये, असलहा, कारतूस सहित बैंक मैनेजर का आधार कार्ड व और एटीएम कार्ड बरामद किया है. अब तक इस मामले में मुख्य षडयंत्रकारी और शूटर सहित कुल 14 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
बता दें कि 9 जून को वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के पीएनबी बैंक के करखियांव शाखा के बैंक मैनेजर फूलचंद राम को उन्हीं के कार के अंदर ही बैठे लोगों ने पिंडराई मोड़ पर कनपटी पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद 47 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे. एसपी ग्रामीण अमित वर्मा के मुताबिक इस मामले में अंतिम आरोपी 50 हजार इनामी आरोपी धीरेंद्र सिंह को
अब तक इस पूरे मामले में कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों से लूट के 47 लाख रुपयों में से लगभग 45 लाख रुपये की बरामदगी भी हो चुकी है. बाकी पैसों को अभियुक्त ने खर्च कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या, रुपयों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार
बैंक मैनेजर को झांसा देकर सीएसआर फंड में पैसा लगाने के नाम पर रकम को दोगुना करने का वादा बदमाशों ने किया था. लेकिन बैंक मैनेजर से बदमाशों ने रुपये लूट कर उनकी हत्या कर दी थी. एसपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट, गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.