ETV Bharat / state

वाराणसी में व्यापारी से मांगी गई पांच लाख की रंगदारी, जानें क्या है मामला

वाराणसी के पहाड़िया निवासी एक व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने व्यापारी से पांच लाख की रंगदारी मांगी है. व्यापारी ने सारनाथ थाने में रंगदारी समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है.

पांच लाख रुपये की रंगदारी
पांच लाख रुपये की रंगदारी
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 11:01 PM IST

वाराणसी. पहाड़िया निवासी एक व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने व्यापारी से पांच लाख की रंगदारी मांगी है. धमकी से डरे व्यापारी ने सारनाथ थाने में रंगदारी समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है.

वहीं, सारनाथ थाना अंतर्गत पहड़िया के आनंद पुरी काॅलोनी निवासी अविनाश यादव का पेंट सहित अन्य कारोबार है. अविनाश के अनुसार 21 मार्च की रात आठ बजे नगर निगम सारनाथ के सामने चाय की दुकान पर वह खड़ा था. इसी दौरान काले रंग की बुलेट पर सवार नकाबपोश दो युवक नजदीक आए और धमकी दी कि पांच लाख रुपये रंगदारी नहीं दी तो अंजाम बहुत बुरा होगा.

यह भी पढ़ें:नौकरी के नाम पर ठगे थे लाखों रुपये, तगादा करने पर पति पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

वहीं, पीड़ित के अनुसार 17 मार्च की रात 10 बजे भी धमकी भरा फोन आया था और पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी. इसकी कॉल रिकार्डिंग भी साक्ष्य के तौर पर पुलिस को उपलब्ध करायी है. वहीं, सारनाथ थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी. पहाड़िया निवासी एक व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने व्यापारी से पांच लाख की रंगदारी मांगी है. धमकी से डरे व्यापारी ने सारनाथ थाने में रंगदारी समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है.

वहीं, सारनाथ थाना अंतर्गत पहड़िया के आनंद पुरी काॅलोनी निवासी अविनाश यादव का पेंट सहित अन्य कारोबार है. अविनाश के अनुसार 21 मार्च की रात आठ बजे नगर निगम सारनाथ के सामने चाय की दुकान पर वह खड़ा था. इसी दौरान काले रंग की बुलेट पर सवार नकाबपोश दो युवक नजदीक आए और धमकी दी कि पांच लाख रुपये रंगदारी नहीं दी तो अंजाम बहुत बुरा होगा.

यह भी पढ़ें:नौकरी के नाम पर ठगे थे लाखों रुपये, तगादा करने पर पति पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

वहीं, पीड़ित के अनुसार 17 मार्च की रात 10 बजे भी धमकी भरा फोन आया था और पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी. इसकी कॉल रिकार्डिंग भी साक्ष्य के तौर पर पुलिस को उपलब्ध करायी है. वहीं, सारनाथ थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.