ETV Bharat / state

सीएम आरोग्य मेले में 4193 लोगों को मिला निःशुल्क चिकित्सीय लाभ - आयुष्मान भारत योजना

यूपी के वाराणसी में रविवार को सीएम योगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने एक मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया. मेले में मरीजों के लिए निःशुल्क दवाई, परामर्श और उपचार की सुविधा दी गई.

सीएम आरोग्य मेले का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
सीएम आरोग्य मेले का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 9:28 PM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने एक मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया. इसी क्रम में रविवार को जिले के समस्त 52 शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य की मुफ्त जांच हुई तथा उपचार, परामर्श के साथ निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं.

मेले में हुआ कोरोना टेस्ट
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि जिले के समस्त आरोग्य मेले में कुल 4193 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. जिसमें 1482 पुरुषों, 2123 महिलाओं और 588 बच्चों को देखा गया. इस दौरान कोविड हेल्प डेस्क पर 2459 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 881 व्यक्तियों का एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया गया. इस दौरान कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया.

805 लाभार्थियों के बने आयुष्मान गोल्डन कार्ड
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य मेलों में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगाकर 805 लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए. इसके अलावा 47 लोगों की हेपेटाइटिस-बी की जांच हुई, 49 लिवर, 280 मरीज श्वसन, 366 उदर, 264 मधुमेह, 511 त्वचा संबंधित मरीज, 19 टीबी संभावित मरीज, 105 एनीमिक, 180 हाइपरटेंशन, एक कैंसर, 292 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) और 1693 अन्य रोगों के मरीज देखे गए. इन मेलों में कुल 51 मरीजों को संदर्भित किया गया.

मेले में 139 मेडिकल ऑफिसर कर रहे काम
इसके अलावा 82 मरीजों को आंख की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 25 मरीजों को सर्जरी, 7 मरीजों को ईएनटी सर्जरी, एक मरीज को ओब्स एवं गायनी सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया. सीएमओ ने बताया कि मेले में कुल 31 कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया. मेले में 139 मेडिकल ऑफिसर एवं 731 पैरामेडिकल स्टाफ ने कार्य किया.

मेले में ये मिलीं सुविधाएं

  1. बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
  2. कोरोना की जांच
  3. गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
  4. निःशुल्क दवा और सभी पैथालॉजी की जांच
  5. निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरित
  6. महिला एवं पुरुष नसबंदी के लिए पंजीकरण
  7. आंखों की निःशुल्क जांच
  8. क्षय रोग की जांच
  9. परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण
  10. आयुष्मान का गोल्डन कार्ड बनाना

यह सुविधाएं रहीं मौजूद

  1. चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा
  2. गर्भावस्था, प्रसव कालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श
  3. बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा
  4. मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग
  5. बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
  6. तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने एक मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया. इसी क्रम में रविवार को जिले के समस्त 52 शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य की मुफ्त जांच हुई तथा उपचार, परामर्श के साथ निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं.

मेले में हुआ कोरोना टेस्ट
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि जिले के समस्त आरोग्य मेले में कुल 4193 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. जिसमें 1482 पुरुषों, 2123 महिलाओं और 588 बच्चों को देखा गया. इस दौरान कोविड हेल्प डेस्क पर 2459 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 881 व्यक्तियों का एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया गया. इस दौरान कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया.

805 लाभार्थियों के बने आयुष्मान गोल्डन कार्ड
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य मेलों में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगाकर 805 लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए. इसके अलावा 47 लोगों की हेपेटाइटिस-बी की जांच हुई, 49 लिवर, 280 मरीज श्वसन, 366 उदर, 264 मधुमेह, 511 त्वचा संबंधित मरीज, 19 टीबी संभावित मरीज, 105 एनीमिक, 180 हाइपरटेंशन, एक कैंसर, 292 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) और 1693 अन्य रोगों के मरीज देखे गए. इन मेलों में कुल 51 मरीजों को संदर्भित किया गया.

मेले में 139 मेडिकल ऑफिसर कर रहे काम
इसके अलावा 82 मरीजों को आंख की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 25 मरीजों को सर्जरी, 7 मरीजों को ईएनटी सर्जरी, एक मरीज को ओब्स एवं गायनी सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया. सीएमओ ने बताया कि मेले में कुल 31 कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया. मेले में 139 मेडिकल ऑफिसर एवं 731 पैरामेडिकल स्टाफ ने कार्य किया.

मेले में ये मिलीं सुविधाएं

  1. बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
  2. कोरोना की जांच
  3. गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
  4. निःशुल्क दवा और सभी पैथालॉजी की जांच
  5. निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरित
  6. महिला एवं पुरुष नसबंदी के लिए पंजीकरण
  7. आंखों की निःशुल्क जांच
  8. क्षय रोग की जांच
  9. परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण
  10. आयुष्मान का गोल्डन कार्ड बनाना

यह सुविधाएं रहीं मौजूद

  1. चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा
  2. गर्भावस्था, प्रसव कालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श
  3. बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा
  4. मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग
  5. बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
  6. तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.