वाराणसी: वाराणसी सेवापुरी विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा मड़ैया में आईसीआईसीआई फाउंडेशन के माध्यम से 4 दिवसीय कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. इस दौरान दर्जनों किसानों ने प्रशिक्षण लिया.
समारोह का उद्घाटन कृषि विभाग के कृष्ण कुमार सिंह ने किया. प्रशिक्षण के माध्यम से पूजा महिला स्वयं सहायता समूह और जय मां वैष्णों स्वयं सहायता समूह की 25 महिलाओं और किसानों ने हिस्सा लिया.
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप मे मनीष कुमार पटेल और राजू कुशवाहा द्वारा किसानों को प्रशिक्षित करके पूरे ग्राम सभा मे जैविक खेती और मल्चिंग विधि से महिलाओं को सब्जी की नए तरीके से खेती करना सिखाया गया, जिसमें मल्चिंग विधि, नर्सरी करना, किचन गार्डनिंग बनाना अजोला तैयार करना, वर्मी कंपोस्ट बनाना आदि कई पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया.