ETV Bharat / state

पुलिस ने ठग गैंग का किया पर्दाफाश, 2 करोड़ का चूना लगाने वाले 4 गिरफ्तार - up crime news in hindi

वाराणसी में पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनपर बेंगलुरु की एक रेशम कंपनी के एम्प्लॉई को 2 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है.

हाई प्रोफाइल फ्रॉड गैंग
हाई प्रोफाइल फ्रॉड गैंग
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 2:33 PM IST

वाराणसी: जनपद में पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनपर बेंगलुरु की एक रेशम कंपनी के एम्प्लॉई को 2 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. दरअसलस, ये मामला चेतगंज थाना क्षेत्र का है, जहां बेंगलुरु की एक रेशम कंपनी के एम्प्लॉई को गिरफ्तार ठगों ने 2 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया था. वहीं, इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के हवाले से करीब 1 करोड़ 87 लाख रुपये की रकम बरामद कर ली है.

वहीं, बीते 20 अप्रैल को बेंगलुरु की रेशम कंपनी के एम्प्लॉई ने चेतगंज थाने में 2 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. ठगी के मामले में आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश के निर्देश पर चारों जालसाजों को दबोच लिया गया. पकड़े गए चारों अपराधियों की डोजियर प्रदेश के सभी फील्ड ऑफिसर्स को भेजी गई है. डोजियर प्रदेशों के डीजीपी को भी भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें: लिव-इन पार्टनर की बेटी के साथ किया दुष्कर्म, किशोरी ने दिया बेटे को जन्म

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ठग गैंग के सदस्यों की दूसरे जिले में किए गए अपराधों को कनेक्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई है. वहीं, इस मामले की जांच उच्चाधिकारियों द्वारा की जा रही है. आरोपियों से पुलिस ने मोबाइल और डॉक्यूमेंट्स बरामद किए हैं. इन चारों अभियुक्तों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: जनपद में पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनपर बेंगलुरु की एक रेशम कंपनी के एम्प्लॉई को 2 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. दरअसलस, ये मामला चेतगंज थाना क्षेत्र का है, जहां बेंगलुरु की एक रेशम कंपनी के एम्प्लॉई को गिरफ्तार ठगों ने 2 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया था. वहीं, इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के हवाले से करीब 1 करोड़ 87 लाख रुपये की रकम बरामद कर ली है.

वहीं, बीते 20 अप्रैल को बेंगलुरु की रेशम कंपनी के एम्प्लॉई ने चेतगंज थाने में 2 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. ठगी के मामले में आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश के निर्देश पर चारों जालसाजों को दबोच लिया गया. पकड़े गए चारों अपराधियों की डोजियर प्रदेश के सभी फील्ड ऑफिसर्स को भेजी गई है. डोजियर प्रदेशों के डीजीपी को भी भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें: लिव-इन पार्टनर की बेटी के साथ किया दुष्कर्म, किशोरी ने दिया बेटे को जन्म

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ठग गैंग के सदस्यों की दूसरे जिले में किए गए अपराधों को कनेक्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई है. वहीं, इस मामले की जांच उच्चाधिकारियों द्वारा की जा रही है. आरोपियों से पुलिस ने मोबाइल और डॉक्यूमेंट्स बरामद किए हैं. इन चारों अभियुक्तों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.