वाराणसी: जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के माधवपुर में सोमवार सुबह एक फॉर्म हाउस पर 35 वर्षीय युवक को गोली लग गई. पुलिस इस घटना में गलती से गोली चलने की बात कर रही है. वहीं घायल शख्स अपने मालिक पर जानबूझकर गोली मारने का आरोप लगा रहा है. फिलहाल घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.
ये है पूरा मामला
घायल बचाऊ लाल हरिजन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि माधोपुर के रहने वाले वाले जय प्रकाश सिंह के यहां वह ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. लेकिन बीते दिनों उसने काम छोड़ दिया था. जय प्रकाश सिंह के पास उसके 3000 रुपये बकाया भी थे. बचाऊ लाल के मुताबिक, सोमवार सुबह जब वह फॉर्म हाउस पर पहुंचा तो उस दौरान जय प्रकाश ने हाथ में एक पिस्टल पकड़ रखी थी. बचाऊ का कहना है कि उसके पास पहुंचने के बाद जयप्रकाश ने उसकी तरफ पिस्टल तानी और सीने पर सटाकर सीधे गोली मार दी. जिसके बाद आनन-फानन में उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बारे में परिवार को भी लगभग 2 घंटे बाद सूचना दी गई. पीड़ित के सीने में दाईं तरफ गोली लगी है जिसका इलाज चल रहा है.
पुलिस का कहना है कि गोली गलती से चली है या मारी गई है, इसकी जांच की जा रही है. लेकिन प्रथम दृष्टया पूछताछ में गलती से गोली चलने की बात सामने आ रही है.