वाराणसी: जनपद के फूलपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस बनकर लूट करने और रुपए की मांग करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से लूट की बोलेरो कार भी बरामद हुई है. वहीं, अन्य दो लोग फरार हो गए.
फूलपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि 25 जुलाई की देर कुछ वर्दी धारी बाबतपुर के पास बोलेरो गांडी को रोका और खुद को डायल-100 की पुलिस बताया. इसके बाद वाहन छीन कर भाग गए. जब फोन कर वाहन को छोड़ने के बदले में डेढ़ लाख रूपये की मांग की. वहीं, पैसे न देने पर वाहन को चौक थाने पर सीज करने की धमकी देने लगे. जिस पर फूलपुर पुलिस ने पीड़ित विनोद कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.
इसी क्रम में शनिवार को फूलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खालिसपुर स्थित कंक्रीट स्लीपर प्लांट के पास से फर्जी पुलिस बनकर वाहन लूटने वाले गिरोह के सदस्य खड़े हुए है. जिस मौके पर पहुंची टीम ने तीन सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान रोहित कुमार, आशीष कुमार और चन्द्रभूषण शर्मा के रुप में हुई है. वहीं , इनके दो साथी राहूल और धीरज यादव अंधेरे का फायद उठाकर भाग गए.
पूछताछ में अभियुक्त रोहित कुमार ने बताया कि 25 की रात को उसने अपने दोस्त आशीष कुमार, राहुल यादव, धीरज यादव तथा शुभम सिंह मिलकर लूट की योजना बनाई थी. इसके बाद फर्जी पुलिस बनकर एक बोलेरो गाड़ी को रोकर ड्राइवर और खलासी के मारपीर की. इसके बाद गाड़ी को चौक थाने ले जाकर सीज करने की धमकी देकर भाग गए. इसके बाद गाड़ी पर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर डेढ़ लाख रुपये की मांग करने की. लेकिन नंबर से कोई जवाब नहीं मिलने पर आरोपी शुभम सिंह के दोस्त चन्द्रभूषण शर्मा द्वारा बताई हुई जगह पर छिपा दिया था. इसके बाद वह गाड़ी को बेचने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढे़ं: निकाह के महज डेढ़ माह बाद पति ने तीन तलाक देकर पत्नी को घर से निकाला