ETV Bharat / state

वाराणसी: 1 दिन में कोरोना की 3 रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दो जमाती शामिल

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक ही दिन में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें दो लोग तबलीगी जमात में शामिल होने वाले व्यक्ति हैं, जबकि एक अन्य है. इन तीनों केसों के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

वाराणसी में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव
वाराणसी में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 7:55 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी जमात में शामिल होने वाले लोगों की रिपोर्ट में 2 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई है. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है. इस बात की पुष्टि जिलाधिकारी वाराणसी ने की है कि जिन 15 लोगों के जमात में शामिल होने की सूचना के बाद इन्हें क्वॉरंटाइन कर इनकी जांच की गई थी उनकी रिपोर्ट में 13 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा लोहता क्षेत्र में भी पुलिस के द्वारा तीन लोगों को जिला अस्पताल जांच के लिए भेजा गया था. जिनमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई यानी कुल तीन कोरोना के पॉजिटिव केस शुक्रवार को वाराणसी में सामने आए हैं.

वहीं बीएचयू के सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल में कल भर्ती किए गए 2 मरीजों की भी कोविड-19 की जांच की गई थी और इनकी रिपोर्ट आने से पहले 59 वर्षीय और 55 वर्षीय अधेड़ की आज मृत्यु हुई है. हालांकि जिलाधिकारी वाराणसी का कहना है यह सामान्य मृत्यु है, इसका कोविड 19 से कोई मतलब नहीं है.

जिलाधिकारी ने बताया है कि तबलीगी जमात में शामिल 15 लोगों के सैम्पल्स में से 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें एक केस दशाश्वमेध थाना के मदनपुरा का है, जबकि एक केस कर्नाटक के रहने वाले एक युवक का है जो जमात में शामिल होने के बाद वाराणसी में आकर रह रहा था. जबकि 13 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 23 जमात में शामिल लोग वाराणसी में सामने आ चुके हैं. 8 लोगो के सैंपल भेजे गए हैं. उनकी रिपोर्ट अभी नही आई है. इसके अलावा 3 और केस पुलिस ने सीधे बीएचयू में सैंपल के लिए भेजे थे. उनमें से एक कोरोना पॉजिटिव निकला है है. यह व्यक्ति लोहता गांव का है, हालांकि यह जमात में शामिल हुआ है या नहीं इसकी जांच चल रही है.

जिलाधिकारी वाराणसी ने बताया है कि इन तीन केस के सामने आने के बाद संबंधित मोहल्ले को 2 दिनों के लिए पूरी तरह से सीज कर दिया गया है. फैमिली मेंबर्स के अलावा मोहल्ले में जिनको भी खांसी बुखार या अन्य सर्दी की शिकायत है उनकी जांच की जाएगी. फिलहाल जिन परिवार के लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके घर वालों को घर में ही होम क्वॉरंटाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें- यूपी में 12 सौ से अधिक जमातियों की पहचान, जांच के लिए भेजे गये 897 सैंपल, 47 लोगों कोरोना पॉजिटिव

वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी जमात में शामिल होने वाले लोगों की रिपोर्ट में 2 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई है. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है. इस बात की पुष्टि जिलाधिकारी वाराणसी ने की है कि जिन 15 लोगों के जमात में शामिल होने की सूचना के बाद इन्हें क्वॉरंटाइन कर इनकी जांच की गई थी उनकी रिपोर्ट में 13 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा लोहता क्षेत्र में भी पुलिस के द्वारा तीन लोगों को जिला अस्पताल जांच के लिए भेजा गया था. जिनमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई यानी कुल तीन कोरोना के पॉजिटिव केस शुक्रवार को वाराणसी में सामने आए हैं.

वहीं बीएचयू के सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल में कल भर्ती किए गए 2 मरीजों की भी कोविड-19 की जांच की गई थी और इनकी रिपोर्ट आने से पहले 59 वर्षीय और 55 वर्षीय अधेड़ की आज मृत्यु हुई है. हालांकि जिलाधिकारी वाराणसी का कहना है यह सामान्य मृत्यु है, इसका कोविड 19 से कोई मतलब नहीं है.

जिलाधिकारी ने बताया है कि तबलीगी जमात में शामिल 15 लोगों के सैम्पल्स में से 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें एक केस दशाश्वमेध थाना के मदनपुरा का है, जबकि एक केस कर्नाटक के रहने वाले एक युवक का है जो जमात में शामिल होने के बाद वाराणसी में आकर रह रहा था. जबकि 13 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 23 जमात में शामिल लोग वाराणसी में सामने आ चुके हैं. 8 लोगो के सैंपल भेजे गए हैं. उनकी रिपोर्ट अभी नही आई है. इसके अलावा 3 और केस पुलिस ने सीधे बीएचयू में सैंपल के लिए भेजे थे. उनमें से एक कोरोना पॉजिटिव निकला है है. यह व्यक्ति लोहता गांव का है, हालांकि यह जमात में शामिल हुआ है या नहीं इसकी जांच चल रही है.

जिलाधिकारी वाराणसी ने बताया है कि इन तीन केस के सामने आने के बाद संबंधित मोहल्ले को 2 दिनों के लिए पूरी तरह से सीज कर दिया गया है. फैमिली मेंबर्स के अलावा मोहल्ले में जिनको भी खांसी बुखार या अन्य सर्दी की शिकायत है उनकी जांच की जाएगी. फिलहाल जिन परिवार के लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके घर वालों को घर में ही होम क्वॉरंटाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें- यूपी में 12 सौ से अधिक जमातियों की पहचान, जांच के लिए भेजे गये 897 सैंपल, 47 लोगों कोरोना पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.