ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्सः योगासन प्रतियोगिता के साथ होगा समापन, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वाराणसी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत पहलावानी के बाद अब तीन दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 102 एथलीट हिस्सा लेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 31, 2023, 8:37 AM IST

योगासन प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में जानकारी देते आयोजन समिति के पदाधिकारी रचित कौशिक

वाराणसीः खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के तहत काशी अब योगासन एथलीटों के योग कौशल का गवाह बनेने जा रहा है. खेलो इंडिया की पहल पर भारतीय खेल प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश खेल विभाग ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 2 खेलों का आयोजन किया है. इसमें तीन दिवसीय रेसलिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया. वहीं, अब 1 जून से तीन दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है. बता दें कि यह प्रतियोगिता आईआईटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवासन स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के इंडोर हॉल में आयोजित की जाएगी.

योगासन आयोजन समिति के पदाधिकारी रचित कौशिक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय योगासन का गवाह बनेगा. इसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे दुनिया में योग को पहुंचाया है. अब उनके संसदीय क्षेत्र में योगासन प्रतियोगिता का आगाज हुआ है. योगासन प्रतियोगिता के समापन के दिन ही खेलो इंडिया का समापन भी होगा. 3 जून को इस समापन समारोह में वर्चुअली माध्यम से खुद पीएम नरेंद्र मोदी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

17 विश्वविद्यालय के 102 एथिलीट लेंगे भागः कौशिक ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतिम चरण में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में योगासन खेल का आयोजन होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता 1 जून सुबह 9 बजे से 3 जून शाम 6 बजे तक चलेगा. इस कार्यक्रम में देश भर के 17 यूनिवर्सिटी से 8 महिला और 9 पुरुष टीम हिस्सा लेंगे. इसमे देश के टॉप 102 एथलीट प्रतिभाग करेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जीतने वाली टीम को भारत सरकार और राज्य सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएंगे.

खेलो इंडिया कार्यक्रमः बता दें कि खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 कि शुरुआत 26 मई को हुई. इसका समापन 3 जून को वाराणसी में होगा. आयोजकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले ही योग का महाकुंभ आकर्षण का केंद्र होगा.

ये भी पढ़ेंः रोइंग प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता और पंजाब विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों पर बरसा सोना

योगासन प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में जानकारी देते आयोजन समिति के पदाधिकारी रचित कौशिक

वाराणसीः खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के तहत काशी अब योगासन एथलीटों के योग कौशल का गवाह बनेने जा रहा है. खेलो इंडिया की पहल पर भारतीय खेल प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश खेल विभाग ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 2 खेलों का आयोजन किया है. इसमें तीन दिवसीय रेसलिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया. वहीं, अब 1 जून से तीन दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है. बता दें कि यह प्रतियोगिता आईआईटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवासन स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के इंडोर हॉल में आयोजित की जाएगी.

योगासन आयोजन समिति के पदाधिकारी रचित कौशिक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय योगासन का गवाह बनेगा. इसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे दुनिया में योग को पहुंचाया है. अब उनके संसदीय क्षेत्र में योगासन प्रतियोगिता का आगाज हुआ है. योगासन प्रतियोगिता के समापन के दिन ही खेलो इंडिया का समापन भी होगा. 3 जून को इस समापन समारोह में वर्चुअली माध्यम से खुद पीएम नरेंद्र मोदी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

17 विश्वविद्यालय के 102 एथिलीट लेंगे भागः कौशिक ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतिम चरण में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में योगासन खेल का आयोजन होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता 1 जून सुबह 9 बजे से 3 जून शाम 6 बजे तक चलेगा. इस कार्यक्रम में देश भर के 17 यूनिवर्सिटी से 8 महिला और 9 पुरुष टीम हिस्सा लेंगे. इसमे देश के टॉप 102 एथलीट प्रतिभाग करेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जीतने वाली टीम को भारत सरकार और राज्य सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएंगे.

खेलो इंडिया कार्यक्रमः बता दें कि खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 कि शुरुआत 26 मई को हुई. इसका समापन 3 जून को वाराणसी में होगा. आयोजकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले ही योग का महाकुंभ आकर्षण का केंद्र होगा.

ये भी पढ़ेंः रोइंग प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता और पंजाब विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों पर बरसा सोना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.