ETV Bharat / state

वाराणसी: यात्री के पास से चिप्स के पैकेट में मिला 29 लाख का सोना - सोना बरामद

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को भारत आए हुए एक यात्री के पास से एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान चिप्स के पैकेट में सोने के बिस्किट्स पाए गए. युवक के पास से 29 लाख से ज्यादा की कीमत का सोना बरामद हुआ है.

etv bharat
चिप्स के पैकेट में सोने के बिस्किट्स पाए गए.
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 5:25 AM IST

वाराणसी: मंगलवार को शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट से जिले में पहुंचा एक युवक जांच के दौरान पकड़ा गया. युवक के पास से 29 लाख से ज्यादा की कीमत का सोना बरामद हुआ. युवक सोने के इन बिस्किट्स को चिप्स के पैकेट में छिपाकर भारत पहुंचा था.


चिप्स के पैकेट में सोने के बिस्किट्स
शारजाह का विमान इंडियन एक्सप्रेस 184 से मंगलवार शाम को भारत आए हुए यात्री नदीम एयरपोर्ट पर उतरने के बाद संदेह की स्थिति में कस्टमर सीआईएसएफ के जवानों ने उसकी तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान उसके पास से तो कुछ नहीं मिला, लेकिन संदेह की स्थिति में उसके लगेज की जब तलाशी शुरू हुई तो लगेज में रखे दो चिप्स के पैकेट को अच्छे से सील किया गया था, जिसमें चिप्स के बीच में छह बिस्किट रखे गए थे.

इसे भी पढे़ं-वाराणसीः बीएचयू में बाल स्वराज का आयोजन, गांधी जी के संघर्षों का हुआ मंचन


युवक को किया गया पुलिस को सुपुर्द
सोने के बिस्किट को बरामद करने के बाद इनकी जांच पड़ताल शुरू हुई तो यह वजन में 699 ग्राम निकला, जिसकी कीमत 29 लाख 53 हजार रुपये बताई गई है. नियम के मुताबिक 20 लाख रुपये से ज्यादा का सोना होने की स्थिति में उसके कागज और अन्य चीजें होना अनिवार्य हैं, लेकिन विमान यात्री कागज क्या कोई चीज नहीं दिखा पाया. इसके बाद जांच टीम ने बरामद सोने को कब्जे में लेकर युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

वाराणसी: मंगलवार को शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट से जिले में पहुंचा एक युवक जांच के दौरान पकड़ा गया. युवक के पास से 29 लाख से ज्यादा की कीमत का सोना बरामद हुआ. युवक सोने के इन बिस्किट्स को चिप्स के पैकेट में छिपाकर भारत पहुंचा था.


चिप्स के पैकेट में सोने के बिस्किट्स
शारजाह का विमान इंडियन एक्सप्रेस 184 से मंगलवार शाम को भारत आए हुए यात्री नदीम एयरपोर्ट पर उतरने के बाद संदेह की स्थिति में कस्टमर सीआईएसएफ के जवानों ने उसकी तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान उसके पास से तो कुछ नहीं मिला, लेकिन संदेह की स्थिति में उसके लगेज की जब तलाशी शुरू हुई तो लगेज में रखे दो चिप्स के पैकेट को अच्छे से सील किया गया था, जिसमें चिप्स के बीच में छह बिस्किट रखे गए थे.

इसे भी पढे़ं-वाराणसीः बीएचयू में बाल स्वराज का आयोजन, गांधी जी के संघर्षों का हुआ मंचन


युवक को किया गया पुलिस को सुपुर्द
सोने के बिस्किट को बरामद करने के बाद इनकी जांच पड़ताल शुरू हुई तो यह वजन में 699 ग्राम निकला, जिसकी कीमत 29 लाख 53 हजार रुपये बताई गई है. नियम के मुताबिक 20 लाख रुपये से ज्यादा का सोना होने की स्थिति में उसके कागज और अन्य चीजें होना अनिवार्य हैं, लेकिन विमान यात्री कागज क्या कोई चीज नहीं दिखा पाया. इसके बाद जांच टीम ने बरामद सोने को कब्जे में लेकर युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.