ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस को लेकर महकमा अलर्ट, मिले अब तक 27 मरीज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ब्लैक फंगस के अब तक कई मरीज मिल चुके हैं. कुछ मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ऑपरेशन किया जाएगा.

ब्लैक फंगस
ब्लैक फंगस
author img

By

Published : May 18, 2021, 6:53 PM IST

वाराणसीः कोरोना महामारी की दूसरी लहर जानलेवा बनी ही हुई थी कि अब ब्लैक फंगस की भी समस्या विकराल होने लगी. इसको लेकर अब वाराणसी का स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन अलर्ट हो गया है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में इन मरीजों के इलाज को लेकर के विशेषज्ञों की एक कोआर्डिनेशन कमेटी भी बनाई गई है. ये कमेटी मरीजों के इलाज, जांच और ऑपरेशन में निगरानी रखेगी.

शुरू हुई इलाज की प्रक्रिया
बीएचयू ईएनटी डिपार्टमेंट के डॉ. सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब तक 27 मरीज उनके संपर्क में आ चुके हैं. इनमें से 12 मरीजों की जांच के बाद इलाज की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि बीते दिन 6 मरीजों को सस्पेक्टेड होने पर डिपार्टमेंट बुलाया गया था, जहां उनकी पहले कोरोना जांच कराई गई थी. इसमें चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. अब निगेटिव होने के बाद ही उनका ऑपरेशन किया जाएगा. वहीं मंगलवार को तीन नए सस्पेक्टेड मरीज सामने आए हैं, जिन्हें कोरोना जांच कराने की सलाह दे दी गई है. उन्होंने बताया कि जिस तरीके से लगातार फंगस के केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीज और उनके परिजनों को ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है.

तैयारी में जुटा स्वास्थ्य महकमा
सीएमओ डॉक्टर वी बी सिंह ने बताया कि ब्लैक फंगस को लेकर के सभी कोविड अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी को पत्र भी भेजे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद उनके इलाज से जुड़ी तैयारियों को बढ़ा दिया गया है, साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः मेरठ में 16 मरीजों में हुई ब्लैक फंगस की पुष्टि, 2 की मौत

तीन मरीजों का होगा ऑपरेशन
बता दें कि ब्लैक फंगस के 3 मरीजों का ऑपरेशन हो चुका है, इसके साथ ही फंगस से ग्रसित तीन मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आगामी दिनों में उनका ऑपरेशन किया जाएगा. अब तक जिले में एक मरीज की इस बीमारी के कारण मौत हो चुकी है.

वाराणसीः कोरोना महामारी की दूसरी लहर जानलेवा बनी ही हुई थी कि अब ब्लैक फंगस की भी समस्या विकराल होने लगी. इसको लेकर अब वाराणसी का स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन अलर्ट हो गया है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में इन मरीजों के इलाज को लेकर के विशेषज्ञों की एक कोआर्डिनेशन कमेटी भी बनाई गई है. ये कमेटी मरीजों के इलाज, जांच और ऑपरेशन में निगरानी रखेगी.

शुरू हुई इलाज की प्रक्रिया
बीएचयू ईएनटी डिपार्टमेंट के डॉ. सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब तक 27 मरीज उनके संपर्क में आ चुके हैं. इनमें से 12 मरीजों की जांच के बाद इलाज की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि बीते दिन 6 मरीजों को सस्पेक्टेड होने पर डिपार्टमेंट बुलाया गया था, जहां उनकी पहले कोरोना जांच कराई गई थी. इसमें चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. अब निगेटिव होने के बाद ही उनका ऑपरेशन किया जाएगा. वहीं मंगलवार को तीन नए सस्पेक्टेड मरीज सामने आए हैं, जिन्हें कोरोना जांच कराने की सलाह दे दी गई है. उन्होंने बताया कि जिस तरीके से लगातार फंगस के केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीज और उनके परिजनों को ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है.

तैयारी में जुटा स्वास्थ्य महकमा
सीएमओ डॉक्टर वी बी सिंह ने बताया कि ब्लैक फंगस को लेकर के सभी कोविड अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी को पत्र भी भेजे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद उनके इलाज से जुड़ी तैयारियों को बढ़ा दिया गया है, साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः मेरठ में 16 मरीजों में हुई ब्लैक फंगस की पुष्टि, 2 की मौत

तीन मरीजों का होगा ऑपरेशन
बता दें कि ब्लैक फंगस के 3 मरीजों का ऑपरेशन हो चुका है, इसके साथ ही फंगस से ग्रसित तीन मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आगामी दिनों में उनका ऑपरेशन किया जाएगा. अब तक जिले में एक मरीज की इस बीमारी के कारण मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.