वाराणसीः पीएम मोदी के काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर के उद्घाटन से एक दिन पूर्व ही काशी में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ने लगीं. शनिवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 25 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई.
स्मार्ट सिटी बनारस की विकास गाथा में शनिवार को एक और अध्याय जुड़ गया. यहां नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 25 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उद्घाटन के बाद करीब 100 मीटर दूरी पर एक बस खराब हो गई. इसे लेकर सपा ने जमकर भाजपा की चुटकी ली.
इससे पहले नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने उद्घाटन के दौरान कहा कि ये इलेक्ट्रिक बसें बनारस शहर को प्रदूषण मुक्त रखेंगी. साथ ही इससे जनता आरामदायक यात्रा कर सकेगी. उन्होंने कहा कि ये बसें शहर के अलग-अलग रूटो पर दौड़ेगी.
उधर, बस के खराब हो जाने पर रोडवेज के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. करीब आधे घंटे बाद बस को ठीक किया जा सका. इसके बाद बस रवाना हो सकी. इस बारे में सपा नेताओं का कहना है कि ये सरकार ऐसे ही दावा करती है लेकिन जमीन पर इसकी क्या हकीकत है वो जनता देख रही हैं. ख़राब बसों को जल्दीबाजी का विकास बता दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप