वाराणसी: पांडेयपुर चौकी क्षेत्र की नई बस्ती हुकुलगंज में यूनियन बैंक के एटीएम से 24 लाख 71 हजार रुपये गायब हो गए हैं. इस संबंध में सिक्योर वेल्यू इंडिया लिमिटेड के ऑपरेशन इंचार्ज कृष्णकांत पांडेय ने थाना लालपुर-पांडेयपुर में तहरीर दी है. पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है.
कर्मचारियों को टूटा मिला था एटीएम
सिक्योर वेल्यू इंडिया लिमिटेड के ऑपरेशन इंचार्ज कृष्णकांत पांडेय के अनुसार, 17 मार्च को सिक्योर वेल्यू इंडिया लिमिटेड के कर्मचारी गौरव कुमार और शिवेश कुमार मिश्रा ने सूचना दी थी कि हुकुलगंज मार्ग स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़ा गया है. सेफ डोर का लॉक भी टूटा हुआ है. कर्मचारियों की सूचना के आधार पर आंतरिक जांच शुरू कराई गई. इसके बाद पांच अप्रैल को इंजीनियर की मौजूदगी में एटीएम का लॉक काटा गया. पैसों का मिलान करने पर पता लगा कि एटीएम से 24 लाख 71 हजार रुपये गायब हैं और मात्र 33 हजार रुपये बचे हैं.
इसे भी पढ़ें : धूल फांक रहे अल्ट्रा मॉडर्न ट्रैफिक पुलिस बूथ की विभाग ने ली सुध
जांच कर प्रकरण में होगी कार्रवाई
इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि एटीएम के मामले में तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर कंपनी की टेक्निकल टीम और लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस की संयुक्त टीम जांच कर रही है. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.