ETV Bharat / state

वाराणसी के लिए राहत भरी खबर, शुक्रवार को 208 रिपोर्ट आई कोरोना निगेटिव

यूपी के वाराणसी जिले में पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे थे, जिससे जिले में शुक्रवार का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. राहत की बात यह है कि आज जिले में कोरोना की 208 रिपोर्ट निगेटिव आई जिसमें से एक भी पॉजिटिव नहीं है.

corona test
कोविड-19 (कांसेप्ट इमेज)
author img

By

Published : May 22, 2020, 9:09 PM IST

वाराणसी: बीते 4 दिनों से जिले में कोरोना के 31 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को राहत भरी खबर आई. 18 मई को 5 केस, 19 मई को 14 मामले, 20 मई को 8 मामले और 21 मई को 4 मामले सामने आने के बाद शुक्रवार का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. आज के दिन इनके संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट आनी थी, लेकिन राहत की बात है कि सभी 208 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.

अभी 686 रिपोर्ट का इंतजार
शुक्रवार को बीएचयू लैब से 208 सैम्पल का परिणाम प्राप्त हुआ, जिसमें सभी का परिणाम निगेटिव आया. वहीं जिले से कुल 152 सैम्पल लिये गये. जिले में अभी तक कुल 4406 सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिसमें से 3720 का परिणाम प्राप्त हो चुका है. वहीं कुल 126 का परिणाम पॉजिटिव और 3594 का परिणाम निगेटिव आया. 686 का परिणाम अभी आना बाकी है. 126 पॉजिटिव परिणामों में 77 मरीज ठीक हो चुके हैं.

कुल 58 हॉटस्पॉट
वर्तमान में कुल 45 एक्टिव केस जनपद वाराणसी में है. नये बने हॉटस्पाट को मिलाते हुए जनपद में कुल हॉटस्पाट की संख्या 58 हो गयी है.

21 हॉटस्पॉट ग्रीन
जिले में 21 हॉटस्पाट बजरडीहा, गंगापुर, लोहता नक्खीघाट, पितरकुण्डा, मड़ौली, अर्जुनपुर, रेवड़ीतालाब, सूर्याविला, संजय नगर, जरगुलर, सप्तसागर हरतीरथ, काशीपुरा, छोटी पियरी, सूजाबाद, सीरगोवर्धन, गोला, शिवाजीनगर, जयप्रकाश नगर एवं बाघबरियारसिंह ग्रीन जोन में आ चुके हैं.

पांच ऑरेंज जोन में
काजीपुरा खुर्द, छित्तूपुर, मदनपुरा, लल्लापुरा एवं प्रतापपुर (मिर्जामुराद).

ये हैं रेड जोन में
कमालपुरा, ओमकालेश्वर, दारानगर, जमालुद्दीनपुरा, गांधीनगर नरिया, छितौना, उमरहां, शिवाला, लच्छीपुरा, चुप्पेपुर, नियार, गडड़ा, चिरईगांव, बरथराकला, माधोपुर, काशीराम आवास कॉलोनी, लटौनी, रूस्तमपुर, कैथी, रतनपुरा, रामपुर, गाड़र, दुल्लीगड़ही, हबीबपुरा, केशीपुर, खरगीपुर, कोरौना, नारायणपुर, माधोपुर, शंकरधाम कॉलोनी, तुलसी कुआं एवं औढ़े रेड जोन में हैं.

वाराणसी: बीते 4 दिनों से जिले में कोरोना के 31 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को राहत भरी खबर आई. 18 मई को 5 केस, 19 मई को 14 मामले, 20 मई को 8 मामले और 21 मई को 4 मामले सामने आने के बाद शुक्रवार का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. आज के दिन इनके संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट आनी थी, लेकिन राहत की बात है कि सभी 208 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.

अभी 686 रिपोर्ट का इंतजार
शुक्रवार को बीएचयू लैब से 208 सैम्पल का परिणाम प्राप्त हुआ, जिसमें सभी का परिणाम निगेटिव आया. वहीं जिले से कुल 152 सैम्पल लिये गये. जिले में अभी तक कुल 4406 सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिसमें से 3720 का परिणाम प्राप्त हो चुका है. वहीं कुल 126 का परिणाम पॉजिटिव और 3594 का परिणाम निगेटिव आया. 686 का परिणाम अभी आना बाकी है. 126 पॉजिटिव परिणामों में 77 मरीज ठीक हो चुके हैं.

कुल 58 हॉटस्पॉट
वर्तमान में कुल 45 एक्टिव केस जनपद वाराणसी में है. नये बने हॉटस्पाट को मिलाते हुए जनपद में कुल हॉटस्पाट की संख्या 58 हो गयी है.

21 हॉटस्पॉट ग्रीन
जिले में 21 हॉटस्पाट बजरडीहा, गंगापुर, लोहता नक्खीघाट, पितरकुण्डा, मड़ौली, अर्जुनपुर, रेवड़ीतालाब, सूर्याविला, संजय नगर, जरगुलर, सप्तसागर हरतीरथ, काशीपुरा, छोटी पियरी, सूजाबाद, सीरगोवर्धन, गोला, शिवाजीनगर, जयप्रकाश नगर एवं बाघबरियारसिंह ग्रीन जोन में आ चुके हैं.

पांच ऑरेंज जोन में
काजीपुरा खुर्द, छित्तूपुर, मदनपुरा, लल्लापुरा एवं प्रतापपुर (मिर्जामुराद).

ये हैं रेड जोन में
कमालपुरा, ओमकालेश्वर, दारानगर, जमालुद्दीनपुरा, गांधीनगर नरिया, छितौना, उमरहां, शिवाला, लच्छीपुरा, चुप्पेपुर, नियार, गडड़ा, चिरईगांव, बरथराकला, माधोपुर, काशीराम आवास कॉलोनी, लटौनी, रूस्तमपुर, कैथी, रतनपुरा, रामपुर, गाड़र, दुल्लीगड़ही, हबीबपुरा, केशीपुर, खरगीपुर, कोरौना, नारायणपुर, माधोपुर, शंकरधाम कॉलोनी, तुलसी कुआं एवं औढ़े रेड जोन में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.