ETV Bharat / state

कोरोना काल में नियमों की उड़ी धज्जियां, मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट - यूपी कोरोना अपडेट

यूपी के वाराणसी जिले में एक वैवाहिक समारोह में 200 लोगों के शामिल होने का मामला सामने आया है. इस मामले का खुलासा कुछ लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हुआ. वहीं पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है. साथ ही मंत्रालय ने इसकी रिपोर्ट मांगी है.

varanasi news
लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 3:17 PM IST

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के जैतपुर थाना क्षेत्र के कॉटन मिल स्थित हेरीटेज लॉन में पिछले दिनों वैवाहिक समारोह में 200 लोगों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां समारोह में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बड़े उद्योगपति ने यह समारोह बिना अनुमति के किया था. अब यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. वहीं पुलिस महकमे और जिला प्रशासन से मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब कर ली है. इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में आयोजन कर्ताओं के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

बीते 15 जून को वैवाहिक समारोह में लोगों के जुड़ने की बात सामने आई थी. वहीं यह भी बात सामने आई है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी उस समारोह में शामिल हुए थे. यही नहीं इस समारोह में कई अधिकारियों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है. इनमें एक उद्योगपति के पुत्र भी शामिल हुए थे, जिनका 19 जून को कोरोना संक्रमण की जांच का सैंपल लिया गया था. 22 जून को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने उस दिन के आयोजन को लेकर यह कह रही है कि कार्यक्रम के आयोजन की सूचना प्रशासन को नहीं दी गई थी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना ने बदला बागवानी का स्टाइल, औषधीय पौधों के कायल हुए बनारसिया

समारोह में शामिल एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण शादी समारोह में शामिल हुए लोगों में भय का माहौल है. वहीं उद्योगपति परिवार भी बेहद सहमा हुआ है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर का कहना है कि अभी पूरी जांच की जा रही है. किसी भी तरीके से अगर नियमों का उल्लंघन किया गया है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जब तक जांच हो रही है, तब तक सभी संदेह के घेरे में हैं और जितने भी लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. उनकी कोरोना जांच कराई जा रही है.

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के जैतपुर थाना क्षेत्र के कॉटन मिल स्थित हेरीटेज लॉन में पिछले दिनों वैवाहिक समारोह में 200 लोगों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां समारोह में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बड़े उद्योगपति ने यह समारोह बिना अनुमति के किया था. अब यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. वहीं पुलिस महकमे और जिला प्रशासन से मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब कर ली है. इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में आयोजन कर्ताओं के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

बीते 15 जून को वैवाहिक समारोह में लोगों के जुड़ने की बात सामने आई थी. वहीं यह भी बात सामने आई है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी उस समारोह में शामिल हुए थे. यही नहीं इस समारोह में कई अधिकारियों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है. इनमें एक उद्योगपति के पुत्र भी शामिल हुए थे, जिनका 19 जून को कोरोना संक्रमण की जांच का सैंपल लिया गया था. 22 जून को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने उस दिन के आयोजन को लेकर यह कह रही है कि कार्यक्रम के आयोजन की सूचना प्रशासन को नहीं दी गई थी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना ने बदला बागवानी का स्टाइल, औषधीय पौधों के कायल हुए बनारसिया

समारोह में शामिल एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण शादी समारोह में शामिल हुए लोगों में भय का माहौल है. वहीं उद्योगपति परिवार भी बेहद सहमा हुआ है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर का कहना है कि अभी पूरी जांच की जा रही है. किसी भी तरीके से अगर नियमों का उल्लंघन किया गया है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जब तक जांच हो रही है, तब तक सभी संदेह के घेरे में हैं और जितने भी लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. उनकी कोरोना जांच कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.