वाराणसी: दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली परेड में काशी के 20 एनसीसी कैडेट्स कदमताल करते नजर आएंगे. यूपी निदेशालय से जिन 116 कैडेट्स का चयन किया गया है उसमें जिले के सबसे ज्यादा कैडेट्स हैं, जिनमें 16 छात्र और 4 छात्राएं हैं. इनमें बीएचयू परिसर स्थित ग्रुप मुख्यालय से 12 कैडेट्स और संपूर्णानंद विश्वविद्यालय परिसर स्थित मुख्यालय बी के कैडेट्स शामिल हैं.
हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक होने वाली परेड के लिए विभिन्न राज्यों से एनसीसी निदेशालय से कैडेट्स का चयन किया जाता है. चयन प्रक्रिया अगस्त से शुरू होती है. कैडेट्स गार्ड ऑफ ऑनर, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य प्रतियोगिता में कैडेट्स शामिल होते हैं. कैडेट्स न केवल गणतंत्र दिवस पर परेड का हिस्सा बनते हैं, बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री और यूपी के राज्यपाल से मिलने का मौका मिलता है. साथ ही इस बार होने वाली परेड में एनसीसी के करीब दो हजार कैडेट्स हिस्सा लेंगे.
ब्रिगेडियर प्रबीर बारीक ने बताया कि यह पूरे बनारस और बीएचयू के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि पूरे उत्तर प्रदेश निदेशालय की 116 टीम में सबसे अधिक कैडेट्स वाराणसी के चयनित हुए हैं. जिसमें 12 एनसीसी कैडेट्स बीएचयू मुख्यालय (ए) आर्मी नेवी एयर फोर्स के कैडेट्स शामिल हुए हैं. इनमें हमारे यहां की तीन छात्राएं भी हैं. साथ ही आठ कैडेट्स एनसीसी के दूसरे मुख्यालय के भी चयनित हैं.
एनसीसी के कैडेट शुभम पांडेय ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि हमारे साथ के कैडेट्स 26 जनवरी परेड में दिल्ली के लिए चयनित हुए हैं. साथ ही कहा कि अंडर ट्रेनिंग ऑफिसर हमें तैयार करते हैं, जिससे कि हम देश की सेवा के लिए अभी से तैयार रहें.