वाराणसीः बड़ागांव के गोसाईपुर अनौरा गांव में गुरुवार को ईंट-भट्ठे के चिमनी के पास खड़ी ईंट की दीवार गिर गई, जिससे यहां काम करने वाली 4 महिलाएं इसकी चपेट में आ गई. 2 महिलाओं की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य महिलाएं घायल हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से महिलाओं को बाहर निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी और जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया.
गौरतलब है कि महिलाएं ईंट भट्टे की दीवार के पास कोयला इकट्टा कर रही थी, तभी अचानक दीवार गिर गई और महिलाओं को बचने तक का मौका नहीं मिला. हादसे में लालमणि देवी (65), माला देवी (45) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घायलों के नाम राधिका और रीता देवी है. जिलाधिकारी एसराज लिंगम ने घटना जायजा लेते हुए मामले में जांच के निर्देश दिए है. जहां हादसा हुआ है, वह भट्ठा अमरनाथ का है. फिलहाल अभी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Video Viral : बिना कपड़ों के महिला रात में लोगों के घर की बजाती है घंटी, जानिए क्यों