ETV Bharat / state

वाराणसी में बीजेपी विधायक सहित 196 लोग कोरोना संक्रमित मिले - corona update in varanasi

यूपी के वाराणसी में शुक्रवार को 196 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसमें बीजेपी विधायक भी शामिल हैं. वहीं दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. डीएम ने बताया कि जिले में अब तक कुल 79 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

etv bharat
अस्पताल.
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 2:20 AM IST

Updated : Aug 9, 2020, 3:19 AM IST

वाराणसी: जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से प्रशासनिक और स्वास्थ्य महकमे के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. शनिवार को जिले में 196 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बीएचयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार 196 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीजों में दो पीसीएस अधिकारी और एक बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी शामिल हैं. विधायक ने खुद को अपने ही घर पर आइसोलेट किया है. वे बीते दिनों कुछ कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे. इस बात की जानकारी उन्होंने फेसबुक अकाउंट के जरिए दी. जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4261 हो गई है. वाराणसी में अब तक कुल 2343 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं शनिवार को जिले में दो कोरोना मरीजों की पुष्टि हो गई. डीएम ने बताया कि जिले में अब तक कुल 79 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1839 है.

जिले में कुल 387 रेड जोन

वाराणसी में हॉटस्पॉट एरिया की बात करें तो अब तक 1067 हॉटस्पॉट एरिया बनाए जा चुके हैं. शनिवार को कुल 18 नए रेड जोन बने. इस प्रकार वर्तमान में रेड जोन की संख्या 387 है. शनिवार से 22 एरिया ग्रीन जोन में तब्दील हुए हैं.



वाराणसी: जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से प्रशासनिक और स्वास्थ्य महकमे के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. शनिवार को जिले में 196 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बीएचयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार 196 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीजों में दो पीसीएस अधिकारी और एक बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी शामिल हैं. विधायक ने खुद को अपने ही घर पर आइसोलेट किया है. वे बीते दिनों कुछ कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे. इस बात की जानकारी उन्होंने फेसबुक अकाउंट के जरिए दी. जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4261 हो गई है. वाराणसी में अब तक कुल 2343 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं शनिवार को जिले में दो कोरोना मरीजों की पुष्टि हो गई. डीएम ने बताया कि जिले में अब तक कुल 79 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1839 है.

जिले में कुल 387 रेड जोन

वाराणसी में हॉटस्पॉट एरिया की बात करें तो अब तक 1067 हॉटस्पॉट एरिया बनाए जा चुके हैं. शनिवार को कुल 18 नए रेड जोन बने. इस प्रकार वर्तमान में रेड जोन की संख्या 387 है. शनिवार से 22 एरिया ग्रीन जोन में तब्दील हुए हैं.



Last Updated : Aug 9, 2020, 3:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.