ETV Bharat / state

वाराणसी में मिले कोरोना संक्रमण के नए 179 मामले - varanasi corona latest news

यूपी के वाराणसी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में शुक्रवार को 179 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

etv bharat
जिले में मिले 179 नए कोरोना मामले
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 8:14 AM IST

वाराणसी: जिले में शुक्रवार को कोरोना ने अब तक के पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं. जी हां, एक साथ जिले में 179 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिससे पूरे शहर में हड़कंप व भय का माहौल व्याप्त हो गया है. यदि हम बीते दिनों के आंकड़ों की बात करें, तो वाराणसी में हर दिन कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है, जो सरकार व प्रशासन दोनों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिले में गुरुवार को सायं से शुक्रवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 145 रिपोर्ट में से 40 तथा सायं तक प्राप्त 1279 रिपोर्ट में से 139 सहित कुल प्राप्त 1424 रिपोर्ट में से 179 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जबकि कोरोना का इलाज करा रहे 25 लोगों का सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ्य घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को संक्रमित मिले लोगों में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय भेलूपुर, पुलिस लाइन, रिजर्व पुलिस लाइन, पीएसी भुल्लनपुर एवं एसएसपीजी हॉस्पिटल कर्मी शामिल हैं.

इसी के साथ जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1822 हो गई है, जबकि 788 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 996 है, जबकि यहां 38 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है.

वाराणसी: जिले में शुक्रवार को कोरोना ने अब तक के पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं. जी हां, एक साथ जिले में 179 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिससे पूरे शहर में हड़कंप व भय का माहौल व्याप्त हो गया है. यदि हम बीते दिनों के आंकड़ों की बात करें, तो वाराणसी में हर दिन कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है, जो सरकार व प्रशासन दोनों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिले में गुरुवार को सायं से शुक्रवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 145 रिपोर्ट में से 40 तथा सायं तक प्राप्त 1279 रिपोर्ट में से 139 सहित कुल प्राप्त 1424 रिपोर्ट में से 179 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जबकि कोरोना का इलाज करा रहे 25 लोगों का सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ्य घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को संक्रमित मिले लोगों में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय भेलूपुर, पुलिस लाइन, रिजर्व पुलिस लाइन, पीएसी भुल्लनपुर एवं एसएसपीजी हॉस्पिटल कर्मी शामिल हैं.

इसी के साथ जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1822 हो गई है, जबकि 788 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 996 है, जबकि यहां 38 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.