ETV Bharat / state

वाराणसी में मिले 172 नए कोरोना मरीज, दो की मौत - वाराणसी में कोरोना की ताजा खबरें

यूपी के वाराणसी में 172 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. साथ ही गुरुवार को 33 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे.

etv bharat
वाराणसी में मिले 172 नए कोरोना मरीज.
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 3:10 AM IST

वाराणसी: जिले में बुधवार की शाम से गुरुवार पूर्वाह्न तक बीएचयू लैब से प्राप्त 475 लोगों की रिपोर्ट में से 108 और शाम तक प्राप्त 1501 लोगों की रिपोर्ट में से 64 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कुल 172 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं जिले में गुरुवार को दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.

डीएम ने दी जानकारी
जिलाधकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि महिला थाना कोतवाली, सुजाबाद पुलिस चौकी, त्रिमूर्ति हॉस्पिटल के कोरोना योद्धा सहित जिले में गुरुवार को 172 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि रसूलपुर बड़ागांव के 65 वर्षीय और नार्थ ककरमत्ता के 52 वर्षीय सहित 2 मरीजों की पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं कोरोना का इलाज करा रहे 33 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ्य घोषित कर डिस्चार्ज किया गया.

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या
जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2622 हो गई है, जबकि 1074 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1497 है, जबकि 51 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है.

जिले के नए हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन
गुरुवार को संक्रमित पाए गए मरीज क्रमशः कज्जाकपुरा गूंगी थाना आदमपुर, फरीदपूरा सोनारपुरा थाना भेलूपुर, अमरपुर मलदहिया, मानसिक चिकित्सालय के पीछे पांडेपुर, कृष्णा नगर कॉलोनी सामने घाट, सराय नंदन खोजवा, सरसौली भोजुबीर, महिला थाना कोतवाली, गोविंदपूरा चौक, बीएचयू, सुजाबाद पुलिस चौकी थाना रामनगर, डीएलडब्लू कॉलोनी, मानिकपुर किरहिया रोड संकुलधारा थाना भेलूपुर, ओल्ड लोको कॉलोनी गेट नंबर-1 केंट सिगरा, रेवड़ी तालाब थाना भेलूपुर, हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज भदवार, हरी नगर कॉलोनी एकता पार्क के पास चंदूआ छित्तूपुर, अशफाक नगर, मदर टेरेसा आश्रम आनंदमई, बारादरिया, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता, मलरीकुंज लंका, बधरनाहबघ थाना सिगरा, लहंगपुर औरंगाबाद थाना चेतगंज, कबीर नगर खोजवा, नगवा, अंबालिकापूरी छित्तूपुर थाना सिगरा, नेवादा सुंदरपुर, लहरतारा, बाबतपुर, महमूरगंज, सीलीकोठी, पांडे हवेली मदनपुरा, एनेक्सी रेजिडेंसी मंडुआडीह, करमनवीर सुसुवाही, देव मंदिर संकट मोचन, रेड हाउस करमनवीर करौंदी आईटीआई सूसूवाही, सामने घाट लंका, न्यू कॉलोनी नेवादा, लमिया कोठी नगवा थाना लंका, मनोरथपुरी कॉलोनी लेन नंबर 101 सुसुवाही थाना लंका, बिंदापुर महमूरगंज, हंकार टोला चेतगंज, चंदापुर लोहता, शिवपुरवा थाना मंडुआडीह, बड़ी पटिया संत गोपाल नगर, सोमी आइसोलेक्स अमरा बाईपास, डीएलडब्लू भुल्लनपुर, गंगोत्री विहार नगवा, अनौला टकतकपुर, भगवानपुर लंका, सिगरा, छोटी गैबी रथयात्रा, चितईपुर, फुलवरिया, खोजवा, ब्रिज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर, सामने घाट लंका, भदैनी, चीफ प्रॉक्टर ऑफिस बीएचयू, हुकूलगंज, लालगंज चूरी चौंड़ौली गया बिहार, अकथा श्रीनगर कॉलोनी टाउनहॉल पहाड़िया, शिवरालानपुर, हिवरालानपुर, बीडीए कॉलोनी बड़ी गैबी, पांडेपुर थाना कैंट, खोजवा बाजार दुर्गाकुंड, गोला दीनानाथ थाना कोतवाली, माधोपुर सिगरा, स्टेडियम रेलवे कॉलोनी लहरतारा, जलालीपट्टी डीएलडब्लू थाना मंडुआडीह, छित्तूपुर, जेतपुरा, कतुआपूरा, पूरा रघुनाथपुर, बसनी, केजी हॉस्टल बीएचयू, लंका, विन्द्रा नगर कॉलोनी सरसोली, प्रेमचंद नगर कॉलोनी पांडेपुर, सरसौली भोजुबीर, गोला सीएससी चोलापुर थाना चोलापुर, माइक्रोलैब आईएमएस बीएचयू, परनापुर, सदानंद बाजार रामापुरा, कस्तूरबा नगर ऐठा थाना सिगरा, हौज कटोरा बांसफाटक, बटुआवीर रामनगर पंचवटी रोड, बाके बिहार भक्ति नगर पांडेपुर, पैगंबरपुर पंचकोशी, सरसौली भोजुबीर, बादशाह बाग मलदहिया थाना सिगरा, त्रिमूर्ति हॉस्पिटल भोजूबीर, इंग्लिशया लाइन जवाहर नगर कृष्णा लाज के पास, नई बस्ती पांडेपुर, भेलूपुर, एमपीएमएमसी हॉस्पिटल, रजवाड़ी, खुशहाल नगर, नगवा, बरौनी, छित्तनपुरा, बनवारीपुर रिंग रोड लमही, सेंट जॉन्स कॉलोनी मंडोली, डॉक्टर्स कॉलोनी एमपीएमएमसीसी हॉस्टल सुंदरपुर बगिया, नर्सिंग हॉस्टल सुश्रुत हॉस्पिटल के पीछे ट्रामा सेंटर बीएचयू, कचनार, डरेखू, परसोंपुर कचनार, जनसंदेश न्यूज़ पेपर तेलियाबाग, चितवनपुर, कठिराव, अमौत, बनौली, देईपुर, बेलवा बनकट, भगवानपुर, खगौन शक्तिनगर, जुडिशल ऑफिस भेलूपुर, नई बाजार खोजवा, ककरमत्ता, गोसाईपुर मोहाव, केशव नगर कॉलोनी डीएलडब्लू, हबीबपुरा थाना सिगरा से हैं. इन सभी जगहों को हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा.

वाराणसी: जिले में बुधवार की शाम से गुरुवार पूर्वाह्न तक बीएचयू लैब से प्राप्त 475 लोगों की रिपोर्ट में से 108 और शाम तक प्राप्त 1501 लोगों की रिपोर्ट में से 64 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कुल 172 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं जिले में गुरुवार को दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.

डीएम ने दी जानकारी
जिलाधकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि महिला थाना कोतवाली, सुजाबाद पुलिस चौकी, त्रिमूर्ति हॉस्पिटल के कोरोना योद्धा सहित जिले में गुरुवार को 172 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि रसूलपुर बड़ागांव के 65 वर्षीय और नार्थ ककरमत्ता के 52 वर्षीय सहित 2 मरीजों की पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं कोरोना का इलाज करा रहे 33 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ्य घोषित कर डिस्चार्ज किया गया.

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या
जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2622 हो गई है, जबकि 1074 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1497 है, जबकि 51 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है.

जिले के नए हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन
गुरुवार को संक्रमित पाए गए मरीज क्रमशः कज्जाकपुरा गूंगी थाना आदमपुर, फरीदपूरा सोनारपुरा थाना भेलूपुर, अमरपुर मलदहिया, मानसिक चिकित्सालय के पीछे पांडेपुर, कृष्णा नगर कॉलोनी सामने घाट, सराय नंदन खोजवा, सरसौली भोजुबीर, महिला थाना कोतवाली, गोविंदपूरा चौक, बीएचयू, सुजाबाद पुलिस चौकी थाना रामनगर, डीएलडब्लू कॉलोनी, मानिकपुर किरहिया रोड संकुलधारा थाना भेलूपुर, ओल्ड लोको कॉलोनी गेट नंबर-1 केंट सिगरा, रेवड़ी तालाब थाना भेलूपुर, हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज भदवार, हरी नगर कॉलोनी एकता पार्क के पास चंदूआ छित्तूपुर, अशफाक नगर, मदर टेरेसा आश्रम आनंदमई, बारादरिया, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता, मलरीकुंज लंका, बधरनाहबघ थाना सिगरा, लहंगपुर औरंगाबाद थाना चेतगंज, कबीर नगर खोजवा, नगवा, अंबालिकापूरी छित्तूपुर थाना सिगरा, नेवादा सुंदरपुर, लहरतारा, बाबतपुर, महमूरगंज, सीलीकोठी, पांडे हवेली मदनपुरा, एनेक्सी रेजिडेंसी मंडुआडीह, करमनवीर सुसुवाही, देव मंदिर संकट मोचन, रेड हाउस करमनवीर करौंदी आईटीआई सूसूवाही, सामने घाट लंका, न्यू कॉलोनी नेवादा, लमिया कोठी नगवा थाना लंका, मनोरथपुरी कॉलोनी लेन नंबर 101 सुसुवाही थाना लंका, बिंदापुर महमूरगंज, हंकार टोला चेतगंज, चंदापुर लोहता, शिवपुरवा थाना मंडुआडीह, बड़ी पटिया संत गोपाल नगर, सोमी आइसोलेक्स अमरा बाईपास, डीएलडब्लू भुल्लनपुर, गंगोत्री विहार नगवा, अनौला टकतकपुर, भगवानपुर लंका, सिगरा, छोटी गैबी रथयात्रा, चितईपुर, फुलवरिया, खोजवा, ब्रिज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर, सामने घाट लंका, भदैनी, चीफ प्रॉक्टर ऑफिस बीएचयू, हुकूलगंज, लालगंज चूरी चौंड़ौली गया बिहार, अकथा श्रीनगर कॉलोनी टाउनहॉल पहाड़िया, शिवरालानपुर, हिवरालानपुर, बीडीए कॉलोनी बड़ी गैबी, पांडेपुर थाना कैंट, खोजवा बाजार दुर्गाकुंड, गोला दीनानाथ थाना कोतवाली, माधोपुर सिगरा, स्टेडियम रेलवे कॉलोनी लहरतारा, जलालीपट्टी डीएलडब्लू थाना मंडुआडीह, छित्तूपुर, जेतपुरा, कतुआपूरा, पूरा रघुनाथपुर, बसनी, केजी हॉस्टल बीएचयू, लंका, विन्द्रा नगर कॉलोनी सरसोली, प्रेमचंद नगर कॉलोनी पांडेपुर, सरसौली भोजुबीर, गोला सीएससी चोलापुर थाना चोलापुर, माइक्रोलैब आईएमएस बीएचयू, परनापुर, सदानंद बाजार रामापुरा, कस्तूरबा नगर ऐठा थाना सिगरा, हौज कटोरा बांसफाटक, बटुआवीर रामनगर पंचवटी रोड, बाके बिहार भक्ति नगर पांडेपुर, पैगंबरपुर पंचकोशी, सरसौली भोजुबीर, बादशाह बाग मलदहिया थाना सिगरा, त्रिमूर्ति हॉस्पिटल भोजूबीर, इंग्लिशया लाइन जवाहर नगर कृष्णा लाज के पास, नई बस्ती पांडेपुर, भेलूपुर, एमपीएमएमसी हॉस्पिटल, रजवाड़ी, खुशहाल नगर, नगवा, बरौनी, छित्तनपुरा, बनवारीपुर रिंग रोड लमही, सेंट जॉन्स कॉलोनी मंडोली, डॉक्टर्स कॉलोनी एमपीएमएमसीसी हॉस्टल सुंदरपुर बगिया, नर्सिंग हॉस्टल सुश्रुत हॉस्पिटल के पीछे ट्रामा सेंटर बीएचयू, कचनार, डरेखू, परसोंपुर कचनार, जनसंदेश न्यूज़ पेपर तेलियाबाग, चितवनपुर, कठिराव, अमौत, बनौली, देईपुर, बेलवा बनकट, भगवानपुर, खगौन शक्तिनगर, जुडिशल ऑफिस भेलूपुर, नई बाजार खोजवा, ककरमत्ता, गोसाईपुर मोहाव, केशव नगर कॉलोनी डीएलडब्लू, हबीबपुरा थाना सिगरा से हैं. इन सभी जगहों को हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.