वाराणसी: काशी को मंदिर, शिवालयों और घाटों का शहर कहते हैं. यहां के हर गली-चौराहों पर महादेव के स्वरूप का दर्शन करने को मिलता है. यही वजह है कि काशी में जो भी आता है वह महादेव के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन कर खुद को अभिभूत पाता है. कहते हैं कि काशी में आने पर यदि महादेव के दर्शन हो जाए, तो मानो काशी में आना और मनुष्य योनि में आना सफल हो गया.
काशी के कैलाशेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित हैं 171 शिवलिंग, जानिए खासियत
वाराणसी जिले के कैलाशेश्वर महादेव मंदिर में 171 शिवलिंग स्थापित हैं. यहां शिव के 108 नाम, 12 ज्योतिर्लिंगों के 12 नाम, अष्टद्विगपाल के 8 नाम, अष्टधातु और नवग्रह के नाम आपको मुद्रित दिखेंगे.
कैलाशेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित हैं 171 शिवलिंग.
वाराणसी: काशी को मंदिर, शिवालयों और घाटों का शहर कहते हैं. यहां के हर गली-चौराहों पर महादेव के स्वरूप का दर्शन करने को मिलता है. यही वजह है कि काशी में जो भी आता है वह महादेव के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन कर खुद को अभिभूत पाता है. कहते हैं कि काशी में आने पर यदि महादेव के दर्शन हो जाए, तो मानो काशी में आना और मनुष्य योनि में आना सफल हो गया.