ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: वाराणसी में मिले 1690 नए संक्रमित, 13 की गई जान - बाबतपुर एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार की देर शाम तक 1690 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं संक्रमण की चपेट में आए 13 लोगों की इस दौरान मौत भी हो गई.

वाराणसी में 1690 नए कोरोना संक्रमित.
वाराणसी में 1690 नए कोरोना संक्रमित.
author img

By

Published : May 1, 2021, 9:09 AM IST

वाराणसी: जनपद में कोरोना संक्रमण का ग्राफ हर दिन बढ़ता जा रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ महामारी से बचाव के लिए तमाम सुविधाएं दे रहा है. इसी बीच शुक्रवार को जिले में 1690 और संक्रमित मरीज मिले, जबकि संक्रमण से ग्रसित 13 मरीजों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 34,626 नए मामले, 332 मौतें

65 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 1690 नए मरीज मिले हैं. वहीं महामारी की चपेट में आने से 13 संक्रमित मरीजों की जान चली गई. अब तक जनपद में 65,416 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 48,515 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं अब तक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 556 पहुंच गई है. वर्तमान में 16,345 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 15,000 से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

इसे भी पढ़ें-रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 4 गिरफ्तार

केंद्रीय तिब्बती संस्थान के 46 लोग निकले संक्रमित

बता दें कि शुक्रवार को सबसे ज्यादा 46 लोग केंद्रीय तिब्बती संस्थान में संक्रमित पाए गए. वहीं सारनाथ स्थित सेंट्रल जेल में 15, जिला जज आवास में तीन, डीएम आवास और सर्किट हाउस में एक और बाबतपुर एयरपोर्ट पर 9 लोग संक्रमित मिले हैं.

वाराणसी: जनपद में कोरोना संक्रमण का ग्राफ हर दिन बढ़ता जा रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ महामारी से बचाव के लिए तमाम सुविधाएं दे रहा है. इसी बीच शुक्रवार को जिले में 1690 और संक्रमित मरीज मिले, जबकि संक्रमण से ग्रसित 13 मरीजों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 34,626 नए मामले, 332 मौतें

65 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 1690 नए मरीज मिले हैं. वहीं महामारी की चपेट में आने से 13 संक्रमित मरीजों की जान चली गई. अब तक जनपद में 65,416 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 48,515 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं अब तक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 556 पहुंच गई है. वर्तमान में 16,345 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 15,000 से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

इसे भी पढ़ें-रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 4 गिरफ्तार

केंद्रीय तिब्बती संस्थान के 46 लोग निकले संक्रमित

बता दें कि शुक्रवार को सबसे ज्यादा 46 लोग केंद्रीय तिब्बती संस्थान में संक्रमित पाए गए. वहीं सारनाथ स्थित सेंट्रल जेल में 15, जिला जज आवास में तीन, डीएम आवास और सर्किट हाउस में एक और बाबतपुर एयरपोर्ट पर 9 लोग संक्रमित मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.