लखनऊ: निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए लखनऊ के 164 जमातियों को पुलिस विभाग ने चिन्हित कर क्वारेंटाइन कर दिया है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि राजधानी के सभी जमातियों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की गई है. सभी जमातियों को क्वारेंटाइन कर लिया गया है. वहीं जिन्होंने पुलिस का सहयोग नहीं किया, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
जमातियों के संपर्क में आए 185 लोग चिन्हित
दिल्ली सरकार की ओर से जमातियों की लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें से 28 जमाती लखनऊ के बताए गए थे. वहीं 136 जमाती अन्य राज्यों से राजधानी पहुंचे थे. सभी जमातियों को लखनऊ पुलिस ने चिन्हित करने में कामयाबी हासिल की है. इन जमातियों के संपर्क में आए 185 अन्य लोगों को भी चिन्हित किया गया है, जिन्हें क्वारेंटाइन किया गया है. वहीं पुलिस को अभी जमातियों के संपर्क में आए 121 लोगों की तलाश है.
राजधानी में बने 12 हॉटस्पॉट
राजधानी में जमातियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है. पुलिस विभाग जमातियों और उनके संपर्क में आए हुए लोगों की पहचान कर रही है. इनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना वायरस न फैले इसके लिए राजधानी के 8 बड़े और चार छोटे हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सीज किया गया है. वहीं लॉकडाउन को कड़ाई से पालन कराया जा रहा है, जिससे कि कोरोना वायरस को पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सके.