वाराणसी: वाराणसी के कमिश्नरी परिसर में 16 मंजिला एकीकृत मण्डलीय कार्यालय का निर्माण होगा. कैबिनेट से इस कार्य को मंजूरी मिल चुकी है. वीडीए उपाध्यक्ष राहुल पाण्डेय ने बताया कि यह प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसमें मण्डल स्तर पर एकीकृत मण्डलीय कार्यालय की स्थापना की जानी है.
इस कार्यालय के माध्यम से मण्डलीय स्तर के सभी सरकारी कार्यालयों को एक जगह लाने का प्रावधान किया गया है, जिससे एक जगह अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य करने में सुगमता होगी. वहीं सामान्य नागरिकों को एक जगह पर मण्डल स्तर के सभी कार्यालयों का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी भागदौड़ भी कम होगी और सरकारी कार्य का निष्पादन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा.
आर्किटेक्ट का चयन होना शेष
वीडीए उपाध्यक्ष राहुल पाण्डेय ने बताया कि पायलट स्तर पर गोरखपुर और वाराणसी मण्डलों का चयन किया गया है. जहां तक वाराणसी के एकीकृत मण्डलीय कार्यालय का प्रश्न है. यहां पर सारे मण्डल स्तर के सरकारी कार्यालयों को एकीकृत किया जाएगा. इसके लिए प्रस्तावित बिल्डिंग 16 व 17 मंजिला की है और आगे इसमें आर्किटेक्ट का चयन होना है. उसी आधार पर फाइनल डिजाइन फिक्स किया जाएगा.
वीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि अभी इसका अनुमानित बजट करीब 170 करोड़ का है. जैसे ही डिजाइन और अन्य कार्य शुरू होने पर कुछ परिवर्तन भी किया जा सकता है. वाराणसी में दो बिल्डिंग बनाने का प्रावधान है, एक सरकारी कार्यालय के लिए होगा, जिसमें पूर्ण रूप से सभी सरकारी कार्यालय होंगे. दूसरी बिल्डिंग कमर्शियल बिल्डिंग होगी.