ETV Bharat / state

वाराणसी में कोरोना के 14 नये मामले आये सामने - varanasi corona update

यूपी के वाराणसी में मंगलवार को कोरोना के 14 नये मामले सामने आये हैं. जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 666 हो गयी है.

corona cases found in varanasi
वाराणसी में कोरोना.
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 12:48 AM IST

वाराणसी: जिले में सोमवार को सायं से मंगलवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 26 रिपोर्ट में से 08 तथा सायं 57 प्राप्त रिपोर्ट में से 06 सहित कुल 83 प्राप्त रिपोर्ट में से 14 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पहला 50 वर्षीय पुरुष सेनेटरी सामानों का व्यवसायी नेवादा सुंदरपुर थाना लंका, दूसरी 50 वर्षीय हाउसवाइफ महिला ग्राम ठठरा कछवा थाना मिर्जामुराद, तीसरी 56 वर्षीय हाउसवाइफ महिला बजरंग नगर कॉलोनी पंचायत भवन चांदपुर के पास थाना मंडुआडीह, चौथा 62 वर्षीय साइकिल का दुकानदार पुरुष उल्फत कंपाउंड अर्दली बाजार थाना कैंट, पांचवा 30 वर्षीय पुरुष, छठा प्राइवेट बैंक में काम करने वाला 29 वर्षीय पुरुष पवन आदर्श नगर मंडुवाडीह थाना मंडुआडीह, सातवा जनरल स्टोर का दुकानदार 39 वर्षीय पुरुष विवेक नगर कॉलोनी नसीरपुर सुसुवाही थाना लंका, आठवां प्रॉपर्टी डीलर 38 वर्षीय पुरुष टिकरी थाना लंका, नवा 40 वर्षीय पुरुष नवापुरा विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, दशवां 35 वर्षीय पुरुष पुश पल गिलट बाजार थाना शिवपुर, ग्यारहवी 25 वर्षीय हाउसवाइफ महिला चा मामा नई सड़क थाना चौक, 12वी 50 वर्षीय हाउसवाइफ महिला चा मामा नई सड़क थाना चौक, 13वीं में 35 वर्षीय हाउसवाइफ महिला चा मामा नई सड़क थाना चौक तथा 14 माह 25 वर्षीय पुरुष भुल्लनपुर थाना रोहनिया हैं.11, 12 व 13वीं मरीज़ नई सड़क थाना चौक की तीनों महिला मरीज कांट्रैक्ट ट्रेसिंग से संक्रमित पाए गए हैं. जबकि बाकी मरीजों का कोई कांट्रैक्ट हिस्ट्री नहीं पाया गया है.

उन्होंने बताया कि आज 13 इलाज करा रहे मरीजों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया. इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 666 हो गया है, जबकि 377 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 265 है तथा 24 की मृत्यु हो चुकी है.

मंगलवार को बजरंग नगर कॉलोनी थाना मंडुआडीह, उल्फत बीवी कंपाउंड अर्दली बाजार थाना कैंट, विवेक नगर कॉलोनी सुसुवाही थाना लंका, टिकरी थाना लंका, ठठरा कछवा रोड थाना मिर्जामुराद, नवापुरा विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, सिकरौल थाना शिवपुर तथा गिलट बाजार थाना शिवपुर सहित कुल 08 नए हॉटस्पॉट बनाए गए. इस प्रकार अब तक बनाए गए कुल 318 हॉटस्पॉट में से 154 रेड जोन में, 32 ऑरेंज जोन में तथा 132 ग्रीन जोन में है. 186 हॉटस्पॉट एक्टिव हैं. मंगलवार को सोनारपुरा थाना भेलूपुर, हौज कटोरा थाना दशाश्वमेध, चंदुवा सट्टी थाना सिगरा तथा महावीर बिहार भगवान दास कॉलोनी थाना कैंट सहित 4 हॉटस्पॉट रेन रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गए हैं.

वाराणसी: जिले में सोमवार को सायं से मंगलवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 26 रिपोर्ट में से 08 तथा सायं 57 प्राप्त रिपोर्ट में से 06 सहित कुल 83 प्राप्त रिपोर्ट में से 14 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पहला 50 वर्षीय पुरुष सेनेटरी सामानों का व्यवसायी नेवादा सुंदरपुर थाना लंका, दूसरी 50 वर्षीय हाउसवाइफ महिला ग्राम ठठरा कछवा थाना मिर्जामुराद, तीसरी 56 वर्षीय हाउसवाइफ महिला बजरंग नगर कॉलोनी पंचायत भवन चांदपुर के पास थाना मंडुआडीह, चौथा 62 वर्षीय साइकिल का दुकानदार पुरुष उल्फत कंपाउंड अर्दली बाजार थाना कैंट, पांचवा 30 वर्षीय पुरुष, छठा प्राइवेट बैंक में काम करने वाला 29 वर्षीय पुरुष पवन आदर्श नगर मंडुवाडीह थाना मंडुआडीह, सातवा जनरल स्टोर का दुकानदार 39 वर्षीय पुरुष विवेक नगर कॉलोनी नसीरपुर सुसुवाही थाना लंका, आठवां प्रॉपर्टी डीलर 38 वर्षीय पुरुष टिकरी थाना लंका, नवा 40 वर्षीय पुरुष नवापुरा विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, दशवां 35 वर्षीय पुरुष पुश पल गिलट बाजार थाना शिवपुर, ग्यारहवी 25 वर्षीय हाउसवाइफ महिला चा मामा नई सड़क थाना चौक, 12वी 50 वर्षीय हाउसवाइफ महिला चा मामा नई सड़क थाना चौक, 13वीं में 35 वर्षीय हाउसवाइफ महिला चा मामा नई सड़क थाना चौक तथा 14 माह 25 वर्षीय पुरुष भुल्लनपुर थाना रोहनिया हैं.11, 12 व 13वीं मरीज़ नई सड़क थाना चौक की तीनों महिला मरीज कांट्रैक्ट ट्रेसिंग से संक्रमित पाए गए हैं. जबकि बाकी मरीजों का कोई कांट्रैक्ट हिस्ट्री नहीं पाया गया है.

उन्होंने बताया कि आज 13 इलाज करा रहे मरीजों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया. इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 666 हो गया है, जबकि 377 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 265 है तथा 24 की मृत्यु हो चुकी है.

मंगलवार को बजरंग नगर कॉलोनी थाना मंडुआडीह, उल्फत बीवी कंपाउंड अर्दली बाजार थाना कैंट, विवेक नगर कॉलोनी सुसुवाही थाना लंका, टिकरी थाना लंका, ठठरा कछवा रोड थाना मिर्जामुराद, नवापुरा विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, सिकरौल थाना शिवपुर तथा गिलट बाजार थाना शिवपुर सहित कुल 08 नए हॉटस्पॉट बनाए गए. इस प्रकार अब तक बनाए गए कुल 318 हॉटस्पॉट में से 154 रेड जोन में, 32 ऑरेंज जोन में तथा 132 ग्रीन जोन में है. 186 हॉटस्पॉट एक्टिव हैं. मंगलवार को सोनारपुरा थाना भेलूपुर, हौज कटोरा थाना दशाश्वमेध, चंदुवा सट्टी थाना सिगरा तथा महावीर बिहार भगवान दास कॉलोनी थाना कैंट सहित 4 हॉटस्पॉट रेन रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.