वाराणसी: जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. बीती शुक्रवार को जिले में कोरोना के 135 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं 2 मरीजों की मौत हो गई. जिले में कुल कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 96 हो गई है.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बीएचयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार 135 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 5267 हो गई है. वाराणसी में अब तक कुल 3632 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में कुल 96 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1539 हैं. उन्होंने बताया कि जो नए मरीज मिले हैं, उसमें पुलिस लाइन, मंडली अस्पताल और दीनदयाल सहित अन्य जगहों के मरीज शामिल हैं.
बीती शुक्रवार को जो कोरोना मरीज मिले हैं वे शिव विहार कॉलोनी शिवपुर, मालवीय नगर आशापुर, मच्छरहट्टा, अस्सी घाट, शिवाला मदर टेरेसा आश्रम, सर्वोदय नगर कॉलोनी सुंदरपुर, पिपलानी कटरा, प्रभात नगर कॉलोनी लंका, अपेक्स हॉस्पिटल, आशीर्वाद हॉस्पिटल, सिद्धगिरीबाग पीएमसी हॉस्पिटल, जोधपुर कॉलोनी बीएचयू के रहने वाले हैं.