वाराणसी: जिले में लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और आखिरी चरण में 19 मई को मतदान किया जाएगा. इस सीट से मौजूदा सासंद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम का संसदीय क्षेत्र होने से यह देश की सबसे हॉट सीट भी मानी जाती है. ऐसे में बीजेपी इवेंट सेल जनपदवासियों को जागरूक करने का अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने मंगलवार को 123 वर्षीय बुजुर्ग आदमी स्वामी शिवानंद का सम्मान किया. इस दौरान स्वामी ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया और लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया.
शिवानंद सरस्वती
- 123 साल के हो चुके हैं स्वामी शिवानंद.
- दुनिया की सबसे बुजुर्ग शख्सियतों की सूची में शामिल.
- बनारस के कबीर नगर स्थित शिवानंद आश्रम में करते हैं निवास.
- भाजपा इंवेट सेल ने मंगलवार को उनसे की मुलाकात.
- पीएम मोदी की तस्वीर और शॉल देकर किया गया सम्मान.
- स्वामी शिवानंद ने पीएम को दोबारा जीतने का दिया आशीर्वाद.
- आम मतदाताओं से प्रधानमंत्री के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
पीएम मोदी एक ईमानदार व्यक्ति हैं. मैं उसे दिल से मानता हूं और देश को उनकी जरूरत है. ऐसे ईमानदार व्यक्ति अगर देश में रहेंगे तो देश का नाम ऊंचा होगा और विकास होगा. मैं दिल से पीएम मोदी के साथ हूं और उनसे मिलना चाहता हूं. 19 मई को ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें और इस महापर्व में सम्मिलित हो.
- स्वामी शिवानंद, 123 वर्षीय बुजुर्ग