ETV Bharat / state

वाराणसी में कोरोना वायरस से 11 लोगों ने जीती जंग, डॉक्टर और डीएम ने बरसाए फूल - corona patients discharge

वाराणसी में कोरोना के भर्ती 11 मरीजों के 2 रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिलाधिकारी की मौजूदगी में सभी स्टाफ ने फूल बरसाकर आइसोलेशन वार्ड के बाहर आने पर स्वागत किया.

varanasi  news
डॉक्टर और डीएम ने बरसाए फूल
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:27 AM IST

वाराणसी: कोविड हॉस्पिटल में भर्ती तीन मरीजों समेत 11 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. इनकी लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, डीएम कौशल राज शर्मा की मौजूदगी में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने सभी के ऊपर फूल बरसाकर आइसोलेशन वार्ड के बाहर आने पर स्वागत किया.

डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया, उनमें वाराणसी के तीन, जौनपुर के पांच और गाजीपुर के तीन मरीज शामिल हैं. अब वाराणसी के 6 मरीज समेत 11 लोग पॉजिटिव बचे हैं.

14 दिन तक रहना होगा क्वारंटीन
गंगापुर में जिस कपड़ा व्यापारी की मौत के बाद कोरोना की पुष्टि हुई थी, उसकी पत्नी और बहू के अलावा बजरडीहा निवासी महिला की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इसके अलावा गाजीपुर के तीन और जौनपुर के पांच मरीजों को भी डिस्चार्ज किया गया है. सभी को फिलहाल घर पर ही 14 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा. अब आइसोलेशन वार्ड में वाराणसी के 6 गाजीपुर के 3 और जौनपुर के 1 मरीजों के साथ कुल 10 लोगों का इलाज चल रहा है.

16 में आठ केस हो चुके हैं निगेटिव
जिले में अबतक 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, जिसमें से आठ की रिपोर्ट निगेटिव आना राहत की खबर है. पहले तीन युवक डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. अब इन तीन महिलाओं की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है. कुछ दिन पहले ही दो और लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी, जिन्हें शिवपुर में मेडिकल क्वारंटीन किया गया है.

वाराणसी: कोविड हॉस्पिटल में भर्ती तीन मरीजों समेत 11 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. इनकी लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, डीएम कौशल राज शर्मा की मौजूदगी में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने सभी के ऊपर फूल बरसाकर आइसोलेशन वार्ड के बाहर आने पर स्वागत किया.

डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया, उनमें वाराणसी के तीन, जौनपुर के पांच और गाजीपुर के तीन मरीज शामिल हैं. अब वाराणसी के 6 मरीज समेत 11 लोग पॉजिटिव बचे हैं.

14 दिन तक रहना होगा क्वारंटीन
गंगापुर में जिस कपड़ा व्यापारी की मौत के बाद कोरोना की पुष्टि हुई थी, उसकी पत्नी और बहू के अलावा बजरडीहा निवासी महिला की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इसके अलावा गाजीपुर के तीन और जौनपुर के पांच मरीजों को भी डिस्चार्ज किया गया है. सभी को फिलहाल घर पर ही 14 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा. अब आइसोलेशन वार्ड में वाराणसी के 6 गाजीपुर के 3 और जौनपुर के 1 मरीजों के साथ कुल 10 लोगों का इलाज चल रहा है.

16 में आठ केस हो चुके हैं निगेटिव
जिले में अबतक 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, जिसमें से आठ की रिपोर्ट निगेटिव आना राहत की खबर है. पहले तीन युवक डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. अब इन तीन महिलाओं की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है. कुछ दिन पहले ही दो और लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी, जिन्हें शिवपुर में मेडिकल क्वारंटीन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.