ETV Bharat / state

उन्नावः मामूली विवाद में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, मौत - उन्नाव समाचार

यूपी के उन्नाव जिले में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक पक्ष के कुछ दबंग युवकों ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वहीं गंभीर रुप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस FIR दर्ज कर मामले की छानबिन में लग गयी है.

unnao crime news
युवक की इलाज के दौरान मौत.
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:11 AM IST

उन्नावः जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के जालापुर ग्राम के मजरे पंची खेड़ा में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में युवक को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरा उसकी मौत हो गई.

मृतक की दादी ने बताया कि उसका नाती जीतू खेतों में ट्रैक्टर से गोबर की खाद डलवा रहा था. तभी कल्लू, गोकुल अन्य चार-पांच लोग आ गए और जीतू पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में जीतू बुरी तरह घायल हो गया. वहीं चश्मदीद भरत ने बताया कि खेत से ट्रैक्टर निकालते समय विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

युवक पर कुल्हाड़ी से हमला.

इसे भी पढ़ें-भाजपा प्रवक्ता पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कार्रवाई में जुटी पुलिस

घायल अवस्था में जीतू को लेकर लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुरा पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया. फिर यहां से कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने मामले में 323, 504, 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं परिजनों का ये भी आरोप है कि पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.

उन्नावः जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के जालापुर ग्राम के मजरे पंची खेड़ा में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में युवक को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरा उसकी मौत हो गई.

मृतक की दादी ने बताया कि उसका नाती जीतू खेतों में ट्रैक्टर से गोबर की खाद डलवा रहा था. तभी कल्लू, गोकुल अन्य चार-पांच लोग आ गए और जीतू पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में जीतू बुरी तरह घायल हो गया. वहीं चश्मदीद भरत ने बताया कि खेत से ट्रैक्टर निकालते समय विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

युवक पर कुल्हाड़ी से हमला.

इसे भी पढ़ें-भाजपा प्रवक्ता पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कार्रवाई में जुटी पुलिस

घायल अवस्था में जीतू को लेकर लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुरा पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया. फिर यहां से कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने मामले में 323, 504, 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं परिजनों का ये भी आरोप है कि पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.