उन्नावः जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के जालापुर ग्राम के मजरे पंची खेड़ा में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में युवक को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरा उसकी मौत हो गई.
मृतक की दादी ने बताया कि उसका नाती जीतू खेतों में ट्रैक्टर से गोबर की खाद डलवा रहा था. तभी कल्लू, गोकुल अन्य चार-पांच लोग आ गए और जीतू पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में जीतू बुरी तरह घायल हो गया. वहीं चश्मदीद भरत ने बताया कि खेत से ट्रैक्टर निकालते समय विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें-भाजपा प्रवक्ता पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कार्रवाई में जुटी पुलिस
घायल अवस्था में जीतू को लेकर लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुरा पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया. फिर यहां से कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने मामले में 323, 504, 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं परिजनों का ये भी आरोप है कि पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.