उन्नाव: जिले में बारासगवर थाना क्षेत्र के पुरौना गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि गांव के ही एक युवक ने हत्या की है. मौके पर पहुंची बारासगवर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में एफआईआर दर्जकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
बारासगवर थाना क्षेत्र में श्रीपाल नाम के एक युवक शिव शंकर को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर घायल करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि अपने खेत में बुलाकर शिव शंकर को उसने पीटा था, उसके कुछ देर बाद मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया.
बारासगवर थाना क्षेत्र के पुरौना गांव में रहने वाले शिव शंकर घायल अवस्था में उसी गांव के रहने वाले श्रीपाल के घर के बाहर पड़े हुए मिले थे. श्रीपाल के परिवार वालों ने शिव शंकर के परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों से शिव शंकर ने पीने के लिए पानी मांगा, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. मामले में तीन टीमें लगा दी गई हैं जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.
विक्रांत वीर, पुलिस अधीक्षक