ETV Bharat / state

फेसबुक पर हिंदू बनकर युवती से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण - young man physically abused girl

उन्नाव जिले की हसनगंज कोतवाली(Hasanganj Kotwali) में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि युवक ने हिंदू बनकर पहले उससे दोस्ती की फिर उसका शारीरिक शोषण किया. इसके बाद वह फरार हो गया.

ETV BHARAT
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 5:21 PM IST

उन्नावः हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गोंडा की रहने वाली है. फेसबुक पर उससे एक मुस्लिम युवक ने दोस्ती कर ली. इसके बाद वह हिंदू बनकर बात करने लगा और शादी का झांसा देकर 3 वर्षों से शारीरिक शोषण(physical torture) कर रहा था. उसे जानकारी हुई तो उसने शादी की बात कही, जिस पर वह पहले तो राजी हुआ, लेकिन बाद में वह उसे दिल्ली में छोड़कर फरार हो गया.

हसनगंज कोतवाली(Hasanganj Kotwali) में आज एक गोंडा की रहने वाली युवती ने प्रार्थना पत्र देकर हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित रसूलपुर गांव के रहने वाले समीर खान(Sameer Khan) पुत्र नसीर पर आरोप लगाया है. आरोप है कि समीर खान पुत्र नसीर ने फेसबुक पर हिंदू बनकर उससे दोस्ती कर ली. वहीं, जब दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं, तो दोनों एक साथ रहने लगे. साथ ही 3 साल तक हिंदू बने युवक ने युवती का शारीरिक शोषण किया.

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह

वहीं, जब बात शादी पर पहुंची तो युवक ने मना कर दिया. युवती ने पता किया तो उसे पता चला कि वह हिंदू नहीं मुस्लिम है. जानकारी होने पर उसने 4 दिन पहले पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बजाय दोनों में समझौता कराकर उसे दिल्ली जाकर शादी करने के लिए भेज दिया था. दिल्ली ले जाकर युवक ने पीड़ित का मोबाइल, आधार कार्ड व अन्य साक्ष्य लेकर फरार हो गया. इस पर आज फिर युवती ने दोबारा कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है. युवती ने बताया कि उसने पुलिस को तहरीर देकर उसी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ेंः पीलीभीत में दलित युवती के साथ गैंगरेप के पुलिस को नहीं मिले सबूत

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि एक युवती जो गोंडा की रहने वाली थी उसने हसनगंज कोतवाली में एक तहरीर दी है, जिस युवक के खिलाफ तहरीर दी है वह हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव का रहने वाला है. युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

पढेंः जीजा के घर साली के सुसाइड मामले में 5 पर केस, लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी

उन्नावः हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गोंडा की रहने वाली है. फेसबुक पर उससे एक मुस्लिम युवक ने दोस्ती कर ली. इसके बाद वह हिंदू बनकर बात करने लगा और शादी का झांसा देकर 3 वर्षों से शारीरिक शोषण(physical torture) कर रहा था. उसे जानकारी हुई तो उसने शादी की बात कही, जिस पर वह पहले तो राजी हुआ, लेकिन बाद में वह उसे दिल्ली में छोड़कर फरार हो गया.

हसनगंज कोतवाली(Hasanganj Kotwali) में आज एक गोंडा की रहने वाली युवती ने प्रार्थना पत्र देकर हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित रसूलपुर गांव के रहने वाले समीर खान(Sameer Khan) पुत्र नसीर पर आरोप लगाया है. आरोप है कि समीर खान पुत्र नसीर ने फेसबुक पर हिंदू बनकर उससे दोस्ती कर ली. वहीं, जब दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं, तो दोनों एक साथ रहने लगे. साथ ही 3 साल तक हिंदू बने युवक ने युवती का शारीरिक शोषण किया.

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह

वहीं, जब बात शादी पर पहुंची तो युवक ने मना कर दिया. युवती ने पता किया तो उसे पता चला कि वह हिंदू नहीं मुस्लिम है. जानकारी होने पर उसने 4 दिन पहले पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बजाय दोनों में समझौता कराकर उसे दिल्ली जाकर शादी करने के लिए भेज दिया था. दिल्ली ले जाकर युवक ने पीड़ित का मोबाइल, आधार कार्ड व अन्य साक्ष्य लेकर फरार हो गया. इस पर आज फिर युवती ने दोबारा कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है. युवती ने बताया कि उसने पुलिस को तहरीर देकर उसी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ेंः पीलीभीत में दलित युवती के साथ गैंगरेप के पुलिस को नहीं मिले सबूत

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि एक युवती जो गोंडा की रहने वाली थी उसने हसनगंज कोतवाली में एक तहरीर दी है, जिस युवक के खिलाफ तहरीर दी है वह हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव का रहने वाला है. युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

पढेंः जीजा के घर साली के सुसाइड मामले में 5 पर केस, लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.