ETV Bharat / state

गुरु पूर्णिमा की खुशियां मातम में बदली, गंगा में डूबे पिता-पुत्र - परियर गंगा घाट में युवक डूबा

गुरु पूर्णिमा पर परियर गंगा (Ganga River) घाट( उन्नाव Unnao) पर स्नान करते समय गहराई में जाने से युवक की डूबकर मौत हो गई. हालांकि, गोताखोरों ने डूबते पिता को किसी तरह सुरक्षित बचा लिया.

परियर गंगा घाट में युवक डूबा
परियर गंगा घाट में युवक डूबा
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 6:00 PM IST

उन्नाव: जिले के परियर गंगा घाट (Pariyar Ganga Ghat) पर शनिवार को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के मौके पर स्नान करने आए पिता-पुत्र डूब गए. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने पिता को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बेटे को नहीं बचाया जा सका. घटना के करीब दो घंटे बाद गोताखोरों ने युवक के शव को परियर घाट से आगे बरामद कर लिया.

परियर गंगा घाट में युवक डूबा

लखनऊ के राजाजी पुरम निवासी सुरेश कुमार अपने बेटे दीप कुमार और अन्य लोगों के साथ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र (उन्नाव) के परियर घाट पर गंगा स्नान के लिए आए थे. चश्मदीदों के मुताबिक, दीप कुमार गंगा स्नान करते समय पानी की गहराई में चला गया और देखते ही देखते डूबने लगा. बेटे को डूबता देख पिता ने भी बचाने के उद्देश्य से गंगा में छलांग लगा दी. नदी के तेज बहाव और गहराई के कारण पिता भी डूबने लगा. पिता-पुत्र को डूबता देख घाट पर मौजूद गोताखोरों ने किसी तरह पिता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बेटे दीप कुमार को नहीं बचा सके. पलक झपकते ही युवक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया. गोताखोर काफी देर तक उसे खोजने का प्रयास करते रहे. करीब दो घंटे बाद युवक के शव उतराता हुआ पाया गया.

इसे भी पढ़ें-गुरु पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

गोताखोर मोहम्मद इदरीश ने बताया कि काफी देर से युवक को खोज रहे थे. उसका शव बरामद कर लिया गया.

उन्नाव: जिले के परियर गंगा घाट (Pariyar Ganga Ghat) पर शनिवार को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के मौके पर स्नान करने आए पिता-पुत्र डूब गए. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने पिता को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बेटे को नहीं बचाया जा सका. घटना के करीब दो घंटे बाद गोताखोरों ने युवक के शव को परियर घाट से आगे बरामद कर लिया.

परियर गंगा घाट में युवक डूबा

लखनऊ के राजाजी पुरम निवासी सुरेश कुमार अपने बेटे दीप कुमार और अन्य लोगों के साथ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र (उन्नाव) के परियर घाट पर गंगा स्नान के लिए आए थे. चश्मदीदों के मुताबिक, दीप कुमार गंगा स्नान करते समय पानी की गहराई में चला गया और देखते ही देखते डूबने लगा. बेटे को डूबता देख पिता ने भी बचाने के उद्देश्य से गंगा में छलांग लगा दी. नदी के तेज बहाव और गहराई के कारण पिता भी डूबने लगा. पिता-पुत्र को डूबता देख घाट पर मौजूद गोताखोरों ने किसी तरह पिता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बेटे दीप कुमार को नहीं बचा सके. पलक झपकते ही युवक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया. गोताखोर काफी देर तक उसे खोजने का प्रयास करते रहे. करीब दो घंटे बाद युवक के शव उतराता हुआ पाया गया.

इसे भी पढ़ें-गुरु पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

गोताखोर मोहम्मद इदरीश ने बताया कि काफी देर से युवक को खोज रहे थे. उसका शव बरामद कर लिया गया.

Last Updated : Jul 24, 2021, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.