ETV Bharat / state

फैक्ट्री प्रबंधन पर महिलाओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप

एग्री कॉम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की सैकड़ों महिलाओं ने फैक्ट्री प्रबंधन पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है.

women made serious allegation against factory management in unnao
उन्नाव में फैक्ट्री प्रबंधन पर महिलाओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप.
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 8:08 PM IST

उन्नाव : गुरुवार को सैकड़ों महिलाओं ने फैक्ट्री प्रबंधन पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया. इस पत्र में महिलाओं ने आरोप लगाया है कि लगातार उनके साथ शोषण किया जाता है. जब वह आवाज उठाती हैं तो उनके साथ अभद्रता की जाती है, जिससे वह तंग आ चुकी हैं और न्याय चाहती हैं.

औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है फैक्ट्री
अचलगंज थाना क्षेत्र में बंथर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एग्री कॉम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की महिला वर्करों ने गुरुवार को अपने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. महिला वर्करों का आरोप है कि विगत दिनों से लगातार उनके साथ शोषण किया जा रहा है. शिकायत करने पर प्रबंधन उल्टा उनके साथ ही बदसलूकी करता है और नौकरी से निकालने की धमकी देता है.

शोषण के खिलाफ आवाज उठाने पर हुई थी मारपीट
विगत दिनों इसी फैक्ट्री में महिला वर्करों द्वारा अपने साथ हो रहे यौन शोषण को लेकर अपने ठेकेदार से शिकायत की थी, जिस पर जब ठेकेदार उनकी शिकायत को लेकर प्रबंधन से बात करने गया था तो उसके साथ मारपीट हुई थी. वहीं महिलाओं ने बताया कि उनके ठेकेदार के साथ-साथ वहां काम करने वाली महिला वर्करों से भी मारपीट हुई थी, जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए थे. वहीं इस मारपीट में महिलाओं का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा कई राउंड गोली भी चलाई गई.

न्याय के लिए आईं पुलिस अधीक्षक के पास
पुलिस अधीक्षक के पास आई महिला वर्करों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके साथ लगातार ज्यादती हो रही थी, जिसको लेकर वह पुलिस अधीक्षक से मिली हैं और न्याय की गुहार लगाई हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया है कि फैक्ट्री में काम करने वाली कुछ महिला वर्कर बंधक भी बनाई गई हैं, जिन्हें फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा लगातार बरगलाया जा रहा है कि वह फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ बयान न देते हुए उसके पक्ष में बयान दें, जिसके बदले उनको पैसा भी दिया जाएगा और नौकरी भी चलती रहेगी. वहीं महिला वर्करों की मांग थी कि उनके ठेकेदार जो मारपीट वाले दिन से लापता है, उनकी खोज की जाए और दोषियों को सजा दिलाई जाए.

कार्रवाई का दिया आश्वासन
पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि कुछ महिलाएं उनके पास आईं थी, जिनका आरोप था कि उनके फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा उनके साथ यौन शोषण किया जाता है, जिसको लेकर उन्होंने जांच सीओ बीघापुर को सौंप दी है. जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

उन्नाव : गुरुवार को सैकड़ों महिलाओं ने फैक्ट्री प्रबंधन पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया. इस पत्र में महिलाओं ने आरोप लगाया है कि लगातार उनके साथ शोषण किया जाता है. जब वह आवाज उठाती हैं तो उनके साथ अभद्रता की जाती है, जिससे वह तंग आ चुकी हैं और न्याय चाहती हैं.

औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है फैक्ट्री
अचलगंज थाना क्षेत्र में बंथर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एग्री कॉम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की महिला वर्करों ने गुरुवार को अपने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. महिला वर्करों का आरोप है कि विगत दिनों से लगातार उनके साथ शोषण किया जा रहा है. शिकायत करने पर प्रबंधन उल्टा उनके साथ ही बदसलूकी करता है और नौकरी से निकालने की धमकी देता है.

शोषण के खिलाफ आवाज उठाने पर हुई थी मारपीट
विगत दिनों इसी फैक्ट्री में महिला वर्करों द्वारा अपने साथ हो रहे यौन शोषण को लेकर अपने ठेकेदार से शिकायत की थी, जिस पर जब ठेकेदार उनकी शिकायत को लेकर प्रबंधन से बात करने गया था तो उसके साथ मारपीट हुई थी. वहीं महिलाओं ने बताया कि उनके ठेकेदार के साथ-साथ वहां काम करने वाली महिला वर्करों से भी मारपीट हुई थी, जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए थे. वहीं इस मारपीट में महिलाओं का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा कई राउंड गोली भी चलाई गई.

न्याय के लिए आईं पुलिस अधीक्षक के पास
पुलिस अधीक्षक के पास आई महिला वर्करों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके साथ लगातार ज्यादती हो रही थी, जिसको लेकर वह पुलिस अधीक्षक से मिली हैं और न्याय की गुहार लगाई हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया है कि फैक्ट्री में काम करने वाली कुछ महिला वर्कर बंधक भी बनाई गई हैं, जिन्हें फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा लगातार बरगलाया जा रहा है कि वह फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ बयान न देते हुए उसके पक्ष में बयान दें, जिसके बदले उनको पैसा भी दिया जाएगा और नौकरी भी चलती रहेगी. वहीं महिला वर्करों की मांग थी कि उनके ठेकेदार जो मारपीट वाले दिन से लापता है, उनकी खोज की जाए और दोषियों को सजा दिलाई जाए.

कार्रवाई का दिया आश्वासन
पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि कुछ महिलाएं उनके पास आईं थी, जिनका आरोप था कि उनके फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा उनके साथ यौन शोषण किया जाता है, जिसको लेकर उन्होंने जांच सीओ बीघापुर को सौंप दी है. जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.