उन्नाव: जिले के महिला जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर महिला की डिलीवरी का मामला सामने आया है. वॉर्ड के बाहर ही जमीन पर महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. इसके बाद महिला 1 घंटे तक लगभग वहीं तड़पती रही. महिला के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामला मीडिया तक पहुंचा तब जिला अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
- महिला जिला अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है.
- अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक महिला ने जमीन पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.
- इसके बाद महिला 1 घंटे तक लगभग वही तड़पती रही.
- इसके बाद आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.
- वहीं डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा की स्थिति गंभीर थी, जिसको देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रीटमेंट दिया है.
फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों की हालत ठीक है. लापरवाही की जांच होगी जो भी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. पेशेंट ठीक है बच्चा भी ठीक है, जिसकी भी गलती होगी. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-तोसिक, डॉक्टर, महिला अस्पताल उन्नाव