उन्नावः जिले में देर शाम मुख्यालय से बांगरमऊ की ओर जा रही वीवीआइपी नेताओं की फ्लीट फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के हाफिजाबाद के पास पहुंची थी. उसी दौरान सड़क पार कर रही एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने हरदोई-उन्नाव मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा काटा.
मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया है.
बता दें कि आज उन्नाव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के कार्यक्रम लगे हुए थे. वहीं सपा पार्टी के नरेश उत्तम पटेल की रैली का कार्यक्रम था. देर शाम कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दो वीवीआईपी नेताओं की फ्लीट उन्नाव से बांगरमऊ की ओर रवाना हुई. इसी दौरान हफीजाबाद के उम्र खेड़ा के पास सड़क पार कर रही सुरजा देवी पत्नी सुरेश को किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो गांव के सैकड़ों लोगों ने हरदोई-उन्नाव मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने बुझाने का प्रयास किया. करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुल सका और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- केशव प्रसाद मौर्या का बयान-सामाजिक न्याय विरोधी हैं अखिलेश यादव, सपा ने ये दिया जवाब..
सुरजा देवी के पति ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, एक नरेंद्र जिसकी उम्र 22 वर्ष है. दूसरा गोविंद है. मां के न होने से अब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. थाना प्रभारी निरीक्षक राय सिंह यादव ने बताया कि महिला की मौत हुई है. पूरे मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी.