उन्नावः अजगैन कोतवाली क्षेत्र में खराब सड़क ने एक महिला की जान ले ली. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से बाइक से महिला उछलकर नीचे जा गिरी. वहीं, पीछे से आ रहे डंपर ने महिला को रौंद दिया, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
महिला की मौत के बाद आक्रोशित होकर परिजनों ने जाम लगा दिया. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ग्रामीणों की माने तो आए दिन इस सड़क पर हादसे होते रहते हैं लेकिन जिम्मेदार सुध लेने को तैयार नहीं है. मृतक महिला की लड़की की उम्र 10 वर्ष है जबकि लड़का 6 वर्ष का है. महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है.
मीडिया से बात करते हुए हसनगंज सीओ दीपक सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. परिजन आक्रोशित हैं, जिन्हें समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है.
इसे भी पढ़े-मथुरा में पुलिस एनकाउंटर, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार