उन्नाव: जिले के पुलिस लाइन में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां एक महिला ने अपने पति और उसकी महिला मित्र दरोगा को जमकर पीटा. पति से नाराज महिला ने पुलिस लाइन में जमकर हंगामा किया साथ ही अपने पति औ महिला दरोगा पर गंभीर आरोप भी लगाए. महिला का आरोप है कि महिला दारोगा के साथ उसका पति 10 महीने से रह रहा है.
पत्नि ने पति और उसकी महिला मित्र की की जमकर पिटाई
कानपुर की रहने वाली महिला ने अपने पति को पुलिस लाइन में महिला सब इंस्पेक्टर के आवास पर देख लिया, जिसके बाद महिला दारोगा के आवास पर ही पत्नी ने पहले पति और उसकी महिला मित्र दारोगा की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित महिला के साथ पहुंचे परिजनों ने महिला दरोगा के घर में तोड़-फोड़ शुरू कर दिया.
महिला का आरोप कई महीनों से घर नहीं आया पति
पीड़ित पत्नी का आरोप है कि मेरा पति कई महीनों से घर नहीं आया और न ही बच्चों से मिला. वह महिला दारोगा के साथ रह रहा था और उसे बहन का रिश्ता बता रहा था. महिला ने बताया कि मुझे धमकी भी दी थी कि तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगी. पुलिस मेरे पति व महिला दारोगा को जेल भेजे. यही मेरी मांग है.
वहीं महिला दारोगा ने अवैध संबंधों से इनकार किया है. उसका कहना है कि मैं इन्हें राखी बांधती हूं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बीच बचाव कराया. पीड़ित पत्नी ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपा है. एसपी विक्रान्तवीर ने पूरे मामले की जांच सीओ सिटी यादवेंद्र यादव को सौंपी है. सीओ सिटी यादवेंद्र ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.