उन्नाव: जिले में रविवार को हुई आंधी-बारिश ने एक बार फिर किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है. बांगरमऊ क्षेत्र में आंधी-बारिश से गेहूं और मक्के की फसल बर्बाद हो गई है.
मुश्किलों से जूझ रहे किसान
वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए देश में चल रहे लॉकडाउन में पहले से ही किसानों को भारी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है. नगरों में बंदी के चलते किसानों को सुचारू रूप से कृषि यंत्र मिलना संभव नही हो पा रहा है. जिससे अन्नदाता की प्रमुख गेंहू की फसल का एक बड़ा हिस्सा अब भई खेतो में ही पड़ा है.
काफी नुकसान का अनुमान
अचानक तेज धूल भरी आंधी और बारिश आने से खेतों में फसल के उथल-पुथल होने से काफी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, बागवानों के बगीचों में आम की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. पहले बारिश फिर लॉकडाउन और अब तूफान. चारों तरफ से परेशानियों से घिरकर किसान खासा चिंतित नजर जा रहे हैं.