उन्नाव: थाना बिहार क्षेत्र के रामनाथ खेड़ा गांव में रविवार को खड़ी फसल में आग लग गई. इससे गांव के दर्जनों किसानों की 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग की सूचना देने के तीन घंटे तक फायर बिग्रेड नहीं पहुंच पाई. मजबूरन किसान खुद ही आग बुझाने की मशक्कत करते रहे और देखते ही देखते कई खेतों की फसल स्वाहा हो गई.
- रामनाथ खेड़ा गांव में झील के किनारे के खेतों में लगी आग
- ग्रामीणों ने आग को रोकने का किया प्रयास
- आग को काबू न होते देख फायर बिग्रेड को दी गई सूचना
- तीन घंटे तक नहीं पहुंचे दमकलकर्मी
- दर्जनों किसानों की फसल में फैली आग
- लाखों का नुकसान होने का अनुमान
अग्निकांड में हुई क्षति को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को नुकसान के लिए वाजिब मुआवजा दिया जाएगा. यदि अग्निकांड में किसी की भूमिका पायी गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- उप जिलाधिकारी