ETV Bharat / state

उन्नाव: अग्निकांड में लाखों की फसल जलकर हुई राख - rural news

जिले में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. इससे दर्जनों किसानों की लाखों की फसल जलकर खाक हो गई. पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है.

आग से राख हुई फसल
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 2:18 AM IST

उन्नाव: थाना बिहार क्षेत्र के रामनाथ खेड़ा गांव में रविवार को खड़ी फसल में आग लग गई. इससे गांव के दर्जनों किसानों की 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग की सूचना देने के तीन घंटे तक फायर बिग्रेड नहीं पहुंच पाई. मजबूरन किसान खुद ही आग बुझाने की मशक्कत करते रहे और देखते ही देखते कई खेतों की फसल स्वाहा हो गई.

उन्नाव: अग्निकांड में लाखों की फसल जलकर हुई राख
जानें पूरा मामला
  • रामनाथ खेड़ा गांव में झील के किनारे के खेतों में लगी आग
  • ग्रामीणों ने आग को रोकने का किया प्रयास

  • आग को काबू न होते देख फायर बिग्रेड को दी गई सूचना
  • तीन घंटे तक नहीं पहुंचे दमकलकर्मी
  • दर्जनों किसानों की फसल में फैली आग
  • लाखों का नुकसान होने का अनुमान


अग्निकांड में हुई क्षति को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को नुकसान के लिए वाजिब मुआवजा दिया जाएगा. यदि अग्निकांड में किसी की भूमिका पायी गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- उप जिलाधिकारी

उन्नाव: थाना बिहार क्षेत्र के रामनाथ खेड़ा गांव में रविवार को खड़ी फसल में आग लग गई. इससे गांव के दर्जनों किसानों की 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग की सूचना देने के तीन घंटे तक फायर बिग्रेड नहीं पहुंच पाई. मजबूरन किसान खुद ही आग बुझाने की मशक्कत करते रहे और देखते ही देखते कई खेतों की फसल स्वाहा हो गई.

उन्नाव: अग्निकांड में लाखों की फसल जलकर हुई राख
जानें पूरा मामला
  • रामनाथ खेड़ा गांव में झील के किनारे के खेतों में लगी आग
  • ग्रामीणों ने आग को रोकने का किया प्रयास

  • आग को काबू न होते देख फायर बिग्रेड को दी गई सूचना
  • तीन घंटे तक नहीं पहुंचे दमकलकर्मी
  • दर्जनों किसानों की फसल में फैली आग
  • लाखों का नुकसान होने का अनुमान


अग्निकांड में हुई क्षति को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को नुकसान के लिए वाजिब मुआवजा दिया जाएगा. यदि अग्निकांड में किसी की भूमिका पायी गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- उप जिलाधिकारी

Intro:अग्निकांड में दर्जनों किसानों की पचासों बीघा गेंहू की फसल जलकर राख


Body:बिहार थाना क्षेत्र के पोखरी ग्रामसभा में रामनाथ खेड़ा गांव में लगी भीषण आग से लगभग एक दर्जन किसानों की 50 बीघा गेहूँ की फसल देखते ही देखते जलकर राख हो गई आज दिनांक 14 अप्रैल दोपहर लगभग12 बजे लगभग रामनाथ खेड़ा अतहर मार्ग से सटे हुए झील के किनारे लगभग 50 बीघा खेतों में अचानक लगी आग से गेंहू की पूरी फसल जलकर राख घटना की सूचना ग्रामीणों ने सौ नंबर के माध्यम से दी परंतु अग्नि कांड में जलती फसल को बुझाने के लिए के लिए फायर ब्रिगेड गाड़ी लगभग 3 घंटे लेट पहुंची क्षेत्र के हजारों ग्रामीण आग बुझाने के लिए खुद ही मशक्कत करते देखे गए हजारो की संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर आग को बुझाया मगर जब तक आग बुझती तब तक पचासों बीघा गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई थी घटना की जानकारी जा हमने पीड़ित किसानों से की तो उन्होंने बताया कि उस क्षेत्र में जहां फसल जली है वही से कुछ दूर कंबाइन मशीन द्वारा गेंहू कांटे जा रहे थे और किसी ने सिगरेट पी कर फेंक दिया जिससे आग लग गई पीड़ित किसान हिमांशु मिश्रा कहना है कि हमने किसी को आग लगाते नहीं देखा परंतु क्या हाल बिजली से नहीं लगी है किसी अज्ञात आदमी दो लड़ाई लगाई गई वही गांव के ही संदीप अवस्थी का कहना है कि गांव के ही ब्यक्ति ने रंजिशन आग लगाई है घटना की जानकारी जिलाधिकारी बीघापुर से करने पर उपजिला अधिकारी बीघापुर ने बताया बताया अग्निकांड में हुई छति को दृष्टिगतरखते हुए किसानों को हुए नुकसान के लिए अधिक से अधिक वाजिब मुआवजा दिया जाएगा और यदि अग्निकांड में किसी की भूमिका पायी जाएगी तो उसके ऊपर fir दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी अग्निकांड में रमाशंकर अवस्थी कमल अवस्थी दिनेश अवस्थी हिमांशु मिश्रा रामतीर्थ अवस्थी नीलू अवस्थी गौड़ चंद्र अवस्थी आशुतोष अवस्थी सहित लगभग एक दर्जन लोगों की फसल जलकर राख हो गयी है


Conclusion:अग्निकांड में पचासों बीघा फसल जलकर राख
मुनेश शुक्ला
8601780000
बाइट 1पीड़ित किसान हिमांशू मिश्रा
बाइट2 पीड़ित किसान
बाइट3सन्दीप अवस्थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.