ETV Bharat / state

VIDEO VIRAL: आचार संहिता का पालन कराने गई पुलिस टीम के साथ अभद्रता, कई लोगों पर केस

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 7:14 PM IST

उन्नाव में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें नगर पंचायात अध्यक्ष प्रत्याशी के समर्थक पुलिस टीम के साथ बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने 100 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पुलिस ने 100 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.  के लिए पुलिस व प्रशासन को कड़े निर्देश भी दिए गए हैं. इस दौरान मौरांवा थाना पुलिस को सूचना मिली कि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी अपने घर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. सूचना पर जैसे ही पुलिस पहुंची तो
Etv Bharat
उन्नाव में पुलिस के साथ अभद्रता

उन्नाव: मौरांवा नगर पंचायत में होने जा रहे चुनाव को लेकर जहां चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लगा दी गई है. वहीं, आचार संहिता का पालन करने गई पुलिस टीम के साथ अभद्रता की गई. नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी समेत कई अन्य लोगों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते हुए मारपीट और गाली-गलौज की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने 100 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.



मौरावां नगर पंचायत में होने जा रहे चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के बीच में खींचतान शुरू हो गई है. इसी बीच 14 अप्रैल को मौरावा थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ पैदल गश्त कर रहे थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि समाजवादी पार्टी से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नवनीत शुक्ला अपने घर पर सैकड़ों समर्थकों के साथ बैठक कर रहे हैं. तभी पुलिस उधर से गुजरी तो घर से आवाजें निकलने लगी. इसके बाद थाना इंचार्ज अमरनाथ सिंह ने घर के अंदर जाकर देखा तो वहां पर सैकड़ों की संख्या में नवनीत शुक्ला के समर्थक आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे थे. जब अमरनाथ व उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने आचार संहिता पालन करने की बात कही तो शुक्ला के समर्थकों नेअभद्रता करते हुए गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देकर घर से चले जाने के लिए कहा. इतना ही नहीं दरवाजा बंद करने की भी कही. घटना 14 अप्रैल की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर उन्होंने 23 नामजद व 75 से 80 अज्ञात व्यक्तियों के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जिससे आगे कोई पुलिसकर्मियों से इस तरीके की बदतमीजी न करें और चुनाव सकुशल शांति पूर्वक संपन्न हो.

इसे भी पढ़ें-पत्नी गई थी मायके, पति ने घर पर की आत्महत्या, कागज पर लिखा I LOVE YOU सोना बाबू

उन्नाव में पुलिस के साथ अभद्रता

उन्नाव: मौरांवा नगर पंचायत में होने जा रहे चुनाव को लेकर जहां चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लगा दी गई है. वहीं, आचार संहिता का पालन करने गई पुलिस टीम के साथ अभद्रता की गई. नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी समेत कई अन्य लोगों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते हुए मारपीट और गाली-गलौज की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने 100 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.



मौरावां नगर पंचायत में होने जा रहे चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के बीच में खींचतान शुरू हो गई है. इसी बीच 14 अप्रैल को मौरावा थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ पैदल गश्त कर रहे थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि समाजवादी पार्टी से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नवनीत शुक्ला अपने घर पर सैकड़ों समर्थकों के साथ बैठक कर रहे हैं. तभी पुलिस उधर से गुजरी तो घर से आवाजें निकलने लगी. इसके बाद थाना इंचार्ज अमरनाथ सिंह ने घर के अंदर जाकर देखा तो वहां पर सैकड़ों की संख्या में नवनीत शुक्ला के समर्थक आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे थे. जब अमरनाथ व उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने आचार संहिता पालन करने की बात कही तो शुक्ला के समर्थकों नेअभद्रता करते हुए गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देकर घर से चले जाने के लिए कहा. इतना ही नहीं दरवाजा बंद करने की भी कही. घटना 14 अप्रैल की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर उन्होंने 23 नामजद व 75 से 80 अज्ञात व्यक्तियों के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जिससे आगे कोई पुलिसकर्मियों से इस तरीके की बदतमीजी न करें और चुनाव सकुशल शांति पूर्वक संपन्न हो.

इसे भी पढ़ें-पत्नी गई थी मायके, पति ने घर पर की आत्महत्या, कागज पर लिखा I LOVE YOU सोना बाबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.