उन्नाव: उन्नाव के मोहान विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक बृजेश रावत से उनके क्षेत्रवासी खासा नाराज हैं. आलम यह है कि क्षेत्र में लगे विधायक के पोस्टर को ग्रामीण फाड़ कर अपना विरोध जता रहे हैं. दरअसल, सोमवार को मोहान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले एक गांव में ग्रामीणों ने विधायक के पोस्टरों को फाड़कर विधायक के प्रति रोष व्यक्त किया और उनके गांव में कोई भी विकास कार्य न होने का आरोप लगाया.
बता दें कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक (UP Assembly Election 2022) आ रहे हैं, वैसे-वैसे मौजूदा विधायकों के कामकाज को लेकर लोगों में रोष देखने को मिल रहा है. सोमवार को उन्नाव के मोहन विधानसभा में स्थित रामपुर गढ़वा गांव में ग्रामीणों ने मौजूदा भारतीय जनता पार्टी से विधायक बृजेश रावत के पोस्टरों को फाड़कर उनका विरोध किया. वहीं, ग्रामीणों के पोस्टर फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हालांकि, जब इस संबंध में ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि न ही उनके गांव में कोई विकास कार्य हुआ है और न ही विधायक 5 साल में जनता से मिलने आए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दिनों उनके गांव के तीन लोगों पर एक अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर उसे घायल कर दिया था, जिनमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी. लेकिन विधायक की ओर से पीड़ित परिवार को कोई मदद नहीं मिला. वहीं, अभी भी जंगली जानवर नहीं पकड़ा जा सका है. जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप